scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड नहीं, बांग्लादेश में सुपरस्टार हैं चंकी, दी हैं हिट फिल्में

बॉलीवुड नहीं, बांग्लादेश में सुपरस्टार हैं चंकी, दी हैं हिट फिल्में
  • 1/5
80 के दशक में बॉलीवुड में कई शानदार फि‍ल्मों में काम कर चुके बिंदास एक्टर चंकी पांडे 26 सितंबर को 55 साल के हो गए हैं. साल 1987 से लेकर 1992 तक चंकी पांडे ने कई हिट फिल्में दीं. इस दौरान चंकी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गए. लेकिन साल 1992 के बाद से उनकी फिल्मों का करियर जैसे ढलान पर आ गया और वे ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बाद उन्होंने साल 1995 में बांग्लादेशी फिल्मों की ओर रुख कर लिया. चंकी ने कई बांग्लादेशी हिट फिल्में भी दीं. बाद में बॉलीवुड में भी उन्होंने कई बेहतरीन भूमिकाएं कीं.

बॉलीवुड नहीं, बांग्लादेश में सुपरस्टार हैं चंकी, दी हैं हिट फिल्में
  • 2/5
साल 1986 में एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर की नौकरी करने वाले चंकी एक्टिंग के अलावा एक रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं. इसके अलावा वह मुंबई में पत्नी के साथ मिलकर एक इवेंट कंपनी 'Bollywood Electric' भी चला रहे हैं. आखि‍री बार चंकी पांडे विद्या बालन की फिल्म बेगम जान में नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में प्रभास स्टारर साहो शामिल है.
बॉलीवुड नहीं, बांग्लादेश में सुपरस्टार हैं चंकी, दी हैं हिट फिल्में
  • 3/5

साहो के अलावा चंकी पांडे की इस बात को लेकर भी खूब चर्चा है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में अपनी बड़ी बेटी अन्नया को लॉन्च करने जा रहे हैं. वे स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दूसरे पार्ट में नजर आएंगी.
Advertisement
बॉलीवुड नहीं, बांग्लादेश में सुपरस्टार हैं चंकी, दी हैं हिट फिल्में
  • 4/5
चंकी पांडे की दो बेटियां हैं अन्नया(18 साल) और रयासा (13 साल).

बॉलीवुड नहीं, बांग्लादेश में सुपरस्टार हैं चंकी, दी हैं हिट फिल्में
  • 5/5
80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके चंकी पांडे का असली नाम सुयश शरद पांडे है, उन्हें चंद्रकांत पांडे के नाम से भी जाना जाता है. साल 1998 में भावना से शादी रचाने के बाद चंकी ने बांग्लादेशी फिल्मों में काम करने का मन बना लिया था. बांग्ला भाषा ना जानते हुए भी चंकी पांडे इस इंडस्ट्री में नाम कमाने में सफल साबित हुए. चंकी बांग्लादेशी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं. उनकी बांग्लादेशी हिट फिल्मों में 'स्वामी केनो असामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची' और 'मेयेरा अ मानुष' शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement