पुणे में 'गजानना' सॉन्ग लॉन्च से बाहर आते वक्त रणवीर ने दीपिका को भीड़ से बचाने के लिए अपनी बाहों में घेरा.
पुणे में संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के गजानना सॉन्ग लॉन्च पर रणवीर और दीपिका ने
किया धमाल. यह गीत भगवान गणेश को समर्पित है.
मुंबई में डायरेक्टर निखिल अडवानी, कंगना रनोट और इमरान खान ने फिल्म 'कट्टी बट्टी' का प्रमोशन किया.
सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार कंगना और इमरान की जोड़ी नजर आएगी, 'कट्टी बट्टी' के ट्रेलर में फैन्स ने दोनों की कैमिस्ट्री
को बेहद पसंद किया.
कंगना नेवी ब्लू बैकलेस ड्रेस में बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.
मुंबई के महबूब स्टूडियो में आलिया दिखीं डेनिम डंगरी ड्रेस में.
एक हाई एंड फेशन स्टोर की ऑपनिंग में कल्कि कोचलिन दिखीं रैप्ड ड्रेस में.
हाई एंड फेशन स्टोर की अोपनिंग में सुनील शेट्टी अपनी वाइफ माना शेट्टी के साथ इस अंदाज में नजर आए.