scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन, एक-दूजे से करते हैं बेशुमार प्यार

ये हैं बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन, एक-दूजे से करते हैं बेशुमार प्यार
  • 1/7
बॉलीवुड में राखी का त्योहार सितारे धूमधाम से मनाते हैं. वे फैंस संग भाई-बहन के बॉन्ड की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हैं. लेकिन कुछ भाई-बहन ऐसे भी हैं जो रिश्ते में सगे तो नहीं हैं लेकिन उनके प्यार भरपूर है. सगे भाई-बहन ना होने के बावजूद इन सेलेब्स का रिश्ता सिबलिंग गोल्स देता है. राखी के मौके पर जानते हैं बॉलीवुड के उन सौतेले भाई-बहनों के बारे जिनके रिश्तों में बेशुमार प्यार है...
ये हैं बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन, एक-दूजे से करते हैं बेशुमार प्यार
  • 2/7
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर पूरे देश के लाडले हैं. तैमूर की क्यूटनेस के करोड़ों फैन हैं. तैमूर अपनी सौतेली बहन सारा अली खान के भी खास हैं. तैमूर को पिछले साल राखी बांधती हुईं सारा की ये खूबसूरत तस्वीर काफी वायरल हुई थी. सारा, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा-तैमूर-इब्राहिम आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
ये हैं बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन, एक-दूजे से करते हैं बेशुमार प्यार
  • 3/7
कभी बोनी कपूर-मोना कपूर के बेटे अर्जुन के सौतेली बहनों जाह्नवी-खुशी कपूर संग अच्छे रिश्ते नहीं थे. वे आपस में बातचीत नहीं करते थे. लेकिन बोनी कपूर की दूसरी पत्नी और अदाकारा श्रीदेवी के निधन के बाद रिश्तों में दूरियां कम हुई. बड़े भाई की जिम्मेदारी निभाते हुए अर्जुन ने अंशुला की तरह जाह्नवी-खुशी का भी ध्यान रखने का फैसला किया. ये तस्वीर पिछले साल कपूर सिबलिंग्स के राखी सेलिब्रेशन की है.
Advertisement
ये हैं बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन, एक-दूजे से करते हैं बेशुमार प्यार
  • 4/7
महेश भट्ट के सोनी राजदान से दो बच्चे हैं, आलिया और शाहीन भट्ट. वहीं पहली शादी किरन भट्ट से महेश भट्ट के दो बच्चे- पूजा भट्ट, राहुल भट्ट हैं. लेकिन सगे भाई-बहन ना होने के बावजूद चारों में गहरा रिश्ता कई बार देखने को मिला है. आलिया बड़ी बहन पूजा संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.

ये हैं बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन, एक-दूजे से करते हैं बेशुमार प्यार
  • 5/7
आमिर खान-किरण राव के बेटे आजाद की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. आजाद घर में सभी के लाडले हैं. पहली पत्नी रीना से आमिर के दो बच्चे ईरा और जुनैद हैं. ईरा और जुनैद भी आजाद को काफी पसंद करते हैं. तीनों के बीच अच्छा बॉन्ड है. यहां तक कि किरण और रीना भी अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं.
ये हैं बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन, एक-दूजे से करते हैं बेशुमार प्यार
  • 6/7
एक्टर और कांग्रेस नेता राज बब्बर के नादिरा बब्बर से दो बच्चे हैं. जिनके नाम जूही और आर्या बब्बर हैं. बाद में राज बब्बर ने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से शादी की. इस शादी से उन्हें एक बेटा प्रतीक बब्बर हुआ. सौतेले भाई बहन होने के बावजूद जूही, आर्या और प्रतीक के बीच अच्छा रिश्ता है. कहा जाता है कि प्रतीक जूही बब्बर के काफी करीब हैं और अपने सीक्रेट भी शेयर करते हैं.

ये हैं बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहन, एक-दूजे से करते हैं बेशुमार प्यार
  • 7/7
एक्टर शाहिद कपूर के अपने सौतेल भाई-बहन ईशान, रुहान और सना से अच्छे रिश्ते हैं. ईशान खट्टर और शाहिद कपूर की बॉन्डिंग तो किसी से छिपी नहीं है. दोनों को कई बार साथ में देखा गया है. शाहिद छोटे भाई ईशान को करियर से जुड़ी सलाह भी देते रहते हैं.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement