90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन इस साल अप्रैल में फिल्म 'मातृ- द मदर' से एक दमदार कहानी के साथ बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. रवीना की यह फिल्म महिलाओं पर आधारित होगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन वैसे तो छोटे पर्दे पर नजर आ चुकी हैं और जल्द ही वह एक्टर अरशद वारसी के साथ रिएलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार में एक बार फिर से जज की भूनिका निभाने के लिए तैयार हैं.
आदित्य चोपड़ा से शादी और बेटी आदिरा के जन्म के बाद बंगाली ब्यूटी रानी मुखर्जी एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी नई पारी शूरू करने जा रही हैं. रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म 'हिचकी' से कमबैक करेंगी. रानी की कमबैक फिल्म एक वुमन सेंट्रिक होगी, जिसमें रानी का दमदार रोल देखने को मिल सकता है. इस फिल्म को उनके पति आदित्य चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं.
गौरी शिंदे डायरेक्टेड फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक करने वाली 90 के दशक की दीवा श्रीदेवी भी बार फिर से फिल्मों में अभिनय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 'मॅाम' फिल्म से वापसी कर रहीं एक्ट्रेस श्रीदेवी का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गोलमाल' की अगली सीरीज 'गोलमाल 4' में तब्बू एक दिलचस्प किरदार में नजर आएंगी. 17 साल बाद तब्बू कॉमेडी फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक करने के लिए तैयार हैं.
फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' से सनी देओल के अपोजिट प्रीति जिंटा बी-टाउन में वापसी कर रही हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की यह पहली फिल्म होगी. फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' के रिलीज का प्रीति के फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि प्रीति की कमबैक फिल्म इस साल रिलीज हो जाए और उनके फैंस एक बार फिर से उनको बड़े पर्दे पर एक्टिंग करता हुए देख सकें.
शाहरुख खान के अपोजिट रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिलवाले' से एक्ट्रेस काजोल ने फिल्मों में कमबैक किया था और अब साउथ के स्टार धनुष के साथ फिल्म 'वीआईपी 2' में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म 'वीआईपी 2' की शूटिंग पूरी हुई है.
एकट्रेस लारा दत्ता भूपति जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस भीगी बसंती एंटरटेनमेंट के जरिए एक वुमन सेंट्रिक फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर विनय पाठक भी होगें. लारा की यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज हो सकती है. लारा इससे पहले भी एक्टर विनय पाठक के साथ फिल्म 'चलो दिल्ली' से प्रोडक्शन की फील्ड में अपना हाथ आजमा चुकी हैं. लारा ने फिल्म की दमदार स्क्रिप्ट से बॉलीवुड में वापसी करने का फैसला किया है. इस फिल्म में लारा एक एनआरआई मां के किरदार में होगी जो कि भारत में एक डोनर की तलाश में आती है.
दीया मिर्जा डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की भूमिका में दिखाई देंगी. संजय की बायोपिक में संजय दत्त का रोल एक्टर रणबीर कूपर निभा रहे हैं. जाहिर है इस फिल्म से एक बार फिर से दीया मिर्जा की बॉलीवुड फिल्मों में वापसी होगी और साथ ही पहली बार बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी. रणबीर और दीया के फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं है.