scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी प्रियंका के लुक पर भड़के थे बॉबी, हाथ से निकल गई थी फिल्म

कभी प्रियंका के लुक पर भड़के थे बॉबी, हाथ से निकल गई थी फिल्म
  • 1/8
प्रियंका चोपड़ा, एक एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक जाना-पहचाना नाम हैं. उनके पास कई बड़े प्र‍ोजेक्ट भी हैं. लेकिन कभी करियर के शुरुआती दौर में उन्हें समकालीन अभिनेताओं की नापसंदगी का शिकार होना पड़ा था. लुक न पसंद आने की वजह से उन्हें फिल्में तक गंवानी पड़ी थी.
कभी प्रियंका के लुक पर भड़के थे बॉबी, हाथ से निकल गई थी फिल्म
  • 2/8
दरअसल, एक किताब "प्रियंका चोपड़ा द डार्क हॉर्स" में प्रियंका के शुरुआती कर‍ियर के स्ट्रगल का खुलासा हुआ है. किताब में इस बात का जिक्र है कि मिस वर्ल्ड बनने के बावजूद प्र‍ियंका को अपने करियर में बुरे दौर भी देखने पड़े.
कभी प्रियंका के लुक पर भड़के थे बॉबी, हाथ से निकल गई थी फिल्म
  • 3/8
किताब में एक ऐसा ही प्रसंग है. इसके मुताबिक बॉलीवुड में डेब्यू के लिए प्र‍ियंका को सबसे पहले बॉबी देओल के साथ फिल्म मिली थी. लेकिन फिल्म से पहले प्र‍ियंका ने नोज सजर्री करवा ली थी.
Advertisement
कभी प्रियंका के लुक पर भड़के थे बॉबी, हाथ से निकल गई थी फिल्म
  • 4/8
इस सर्जरी को नॉर्मल होने में काफी वक्त लग गया. उस वक्त उनके लुक को देखकर फिल्म के प्रोड्यूसर विजय गलानी के साथ बॉबी देओल नाराज हो गए थे. बॉबी ने फिल्म करने से मना भी कर द‍िया क्योंकि प्र‍ियंका को ठीक होने में काफी समय लग गया. वो दौर प्र‍ियंका के लिए काफी मुश्क‍िल था. किताब के मुताबिक सर्जरी की वजह से प्रियंका के हाथ से सात फिल्में निकल गई थीं.
कभी प्रियंका के लुक पर भड़के थे बॉबी, हाथ से निकल गई थी फिल्म
  • 5/8
जबकि आज प्रियंका और बॉबी के करियर में जमीन आसमान का फर्क है. प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार हैं और बॉबी देओल को बॉलीवुड में कई साल गुजारने के बावजूद स्ट्रगल करना पड़ रहा है. प्र‍ियंका चोपड़ा ने अपने स्क‍िल के वैर‍ियेशन को दिखाते हुए अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. इस प्रोडक्शन की बनाई सभी फिल्मों को क्र‍िटिक के साथ फैंस ने भी सराहा है.
कभी प्रियंका के लुक पर भड़के थे बॉबी, हाथ से निकल गई थी फिल्म
  • 6/8
वहीं बॉबी देओल लंबे वक्त से किसी प्रोडक्शन का इंतजार कर रहे हैं. आख‍िरकार उन्हें सलमान खान का साथ मिला और रेस 3 में वो नजर आने वाले हैं.
कभी प्रियंका के लुक पर भड़के थे बॉबी, हाथ से निकल गई थी फिल्म
  • 7/8
इसमें कोई शक नहीं कि आज की तारीख में प्रियंका की हैसियत सुपरस्टार की तरह है.
कभी प्रियंका के लुक पर भड़के थे बॉबी, हाथ से निकल गई थी फिल्म
  • 8/8
प्रियंका को फिल्मों में अभिनेताओं के बराबर रोल मिल रहे हैं. वो कई फिल्मों में मेन लीड के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement