scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

न्यूड फोटो पर सोफिया की सफाई, मैं यीशु की अवतार, मेरे पास हैं शक्तियां

न्यूड फोटो पर सोफिया की सफाई, मैं यीशु की अवतार, मेरे पास हैं शक्तियां
  • 1/8
बिग बॉस फेम टीवी स्टार सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड फोटोज शेयर कर बवाल मचा दिया था. लोगों ने उन्हें इस वजह से जमकर ट्रोल किया था. अब एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी है.

न्यूड फोटो पर सोफिया की सफाई, मैं यीशु की अवतार, मेरे पास हैं शक्तियां
  • 2/8
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा- 'मुझे लगता है कि मुझे वीडियो बनाना होगा क्योंकि यह बढ़ रहा है. मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि लोग मुझे देवी आइसिस, महिला ईसा मसीह के अवतार के रूप में पहचान नहीं पा रहे हैं. यह ठीक है, लेकिन मैं एक प्रबुद्ध इंसान हूं और मेरे पास ऊपरवाले की दी हुई कई शक्त‍ियां है. भारतीय मीडिया में एक शख्स है जो मुझे पहचानता है, जिसे मैंने यह राज खोलने से मना किया था. उसने श‍िवलिंग के अंदर मुझे देखा था और वह जानता है मेरी शक्त‍ि को.'

न्यूड फोटो पर सोफिया की सफाई, मैं यीशु की अवतार, मेरे पास हैं शक्तियां
  • 3/8
'जब भगवान बुद्ध अपने पैर पर स्वास्त‍िका रखते हैं तो वह ठीक है लेकिन जब मैं यह करती हूं तो आपको परेशानी होती है. आपको यह समझना होगा कि मेरे अंदर देवत्व काम कर रहा है और खुलकर बोल रही हूं कि लोगों का यह काम किसी श‍िकार से कम नहीं है.'

Advertisement
न्यूड फोटो पर सोफिया की सफाई, मैं यीशु की अवतार, मेरे पास हैं शक्तियां
  • 4/8
उन्होंने आगे भी अपनी बात जारी रखते हुए कहा-'ये वैसा ही है जब पुराने जमाने में महिलाएं ताकतवर बनकर सामने आती थीं और उन्हें मार दिया जाता था. जैसा कि ईसा मसीह जब ऊपर उठे तो उन्हें मार दिया गया. लोगों ने सालों तक मदर मैरी का पीछा किया. आपको क्यों लगता है कि मैं अलग हूं.'

न्यूड फोटो पर सोफिया की सफाई, मैं यीशु की अवतार, मेरे पास हैं शक्तियां
  • 5/8
'आप किसी चीज के लिए लड़ रहे हैं जो कि पूरी तरह से देवत्व है और लोग उसे गिराने की फिराक में हैं. इस तरह की चीजों को गिराने के बजाय लोगों को एडल्ट फिल्मों के प्रमोशन को बंद करना चाहिए. अगर इंस्टाग्राम और ट्व‍िटर इस तरह के लोगों को सुन रहा है तो वह महिलाओं की जुबान बंद कर रहा है.'

न्यूड फोटो पर सोफिया की सफाई, मैं यीशु की अवतार, मेरे पास हैं शक्तियां
  • 6/8
सोफ‍िया ने एक यूजर के मैसेज को भी पोस्ट किया जिसमें लिखा था- 'बहुत सारे लोग आपको गाली दे रहे हैं. वो जो कर रहे हैं वो उनका नेचर है. आप हमेशा शांत रहिए. कुंडलिनी योग किताब भी बताती है कि मां काली बिना कपड़ों के है. नागा सन्यासी और अघोरी भी बिना कपड़ों के रहते हैं. वे तंत्र-मंत्र कर रहे हैं.'

न्यूड फोटो पर सोफिया की सफाई, मैं यीशु की अवतार, मेरे पास हैं शक्तियां
  • 7/8
बता दें कुछ दिन पहले सोफ‍िया ने बिना कपड़ों के सिर्फ शरीर पर एक जालीदार दुपट्टा लिए ॐ की पेंटिंग के सामने सिर झुकाए फोटो शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने एक और फोटो साझा कर उसमें लिखा था कि वे ओम हैं. इन फोटोज और खुद को भगवान बताने के लिए लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था.

न्यूड फोटो पर सोफिया की सफाई, मैं यीशु की अवतार, मेरे पास हैं शक्तियां
  • 8/8
Photos: Sofia Hayat Instagram
Advertisement
Advertisement