बिग बॉस के दो सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स कहलाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है. रश्मि और सिद्धार्थ शो में एक दूसरे के साथ इतने ज्यादा हिंसक हो गए कि दोनों ने एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाने के साथ एक दूसरे के ऊपर चाय तक फेंक दी.
लड़ाई-झगड़े और हफ्ते भर के ड्रामे के बाद फैन्स समेत कंटेस्टेंट्स को
वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इस दिन घरवाले
सलमान से एक दूसरे की शिकायत करते हैं और सलमान भी घरवालों को उनके बर्ताव के लिए लताड़ते हैं.
हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स के हिंसक बर्ताव से तंग आकर सलमान खान उनकी जमकर क्लास लगाएंगे. लेकिन रश्मि देसाई सलमान खान के सामने ही काफी भड़क जाएंगी. रश्मि रोते हुए सलमान खान से बोलेंगी- ये दो कौड़ी की सोच रखने वाला आदमी अगर मुझे गलत बोलेगा तो मैं शो से ऊपर खुद को रखती हूं, क्योंकि मैं इसको नहीं बर्दाश्त कर सकती हूं. सलमान खान के सामने अपनी भड़ास निकालने के बाद रश्मि फूट-फूटकर रोती हैं.
सलमान रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों को उनके हिंसक बर्ताव के
लिए उन्हें जमकर लताड़ते हैं. सलमान गुस्से में ये तक कह देते हैं कि मैं अपने
घर में ऐसे लोगों को कभी नहीं रखना चाहूंगा. सलमान ये भी कहते हैं कि आप
लोगों को नया होस्ट मिलना चाहिए. मैं अब इस बर्ताव को बर्दाश्त नहीं कर
सकता.
क्यों हुई सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई?
दरअसल, बीते हफ्ते टास्क के दौरान असीम सिद्धार्थ से कहते हैं कि या तो वो आराम करें या फिर टास्क में हिस्सा लें. तभी रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला पर कमेंट कर देती हैं. सिद्धार्थ गुस्से में रश्मि को नौकरानी बोल देते हैं और 'ऐसी लड़की' बोलकर रश्मि पर निशाना साधते हैं. सिद्धार्थ के रश्मि के कैरेक्टर पर कमेंट करने पर रश्मि काफी भड़क जाती हैं और दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है.
रश्मि और सिद्धार्थ के बीच की लड़ाई थमने के बजाए अगले दिन तक जारी रहती है और वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के घर में आने से पहले रश्मि और सिद्धार्थ एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं.
रश्मि देसाई गुस्से में सिद्धार्थ शुक्ला पर चाय फेंक देती हैं. इसके बाद गुस्से में सिद्धार्थ भी रश्मि पर चाय फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, अरहान के बीच में आने से सिद्धार्थ और अरहान के बीच हाथापाई हो जाती है. हाथापाई के दौरान सिद्धार्थ अरहान की शर्ट तक फाड़ देते हैं.
(PHOTOS: INSTAGRAM AND VOOT)