बिग बॉस सीजन 12 आज से शुरू हो रहा है. शो कई नए बदलावों के साथ आ रहा है. इस बार के सीजन में विचित्र जोड़ियों का कॉन्सेप्ट है. सलमान ने प्रोमो के जरिए कई सारी विचित्र जोड़ियों के बारे में बताया था.
सृष्टि रोडे, शोभा सोमनाथ की, इश्क है और पुनर्विवाह जैसे टीवी शोज के जरिए लोकप्रियता पा चुकी हैं. सृष्टि रोडे को Big Boss 12 के घर की ग्लैमर गर्ल माना जा रहा है.
अपनी रियल लाइफ में सृष्टि मित्रतापूर्ण व्यवहार के लिए मशहूर हैं. उनकी यह प्रवृत्ति घर के अंदर भी देखने को मिले. सृष्टि पहली बार किसी रियलिटी शो में नजर आएंगी. बिग बॉस के घर में यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह का गेम खेलती हैं और कैसे क्यूट गर्ल की इमेज तोड़ पाएंगी.
अलग-अलग तरह की जोड़िया इस बार पार्टिसिपेट करेंगी. इन रोचक जोड़ियों से इस बार के सीजन में रोमांच दोगुना होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.
हाल ही में एक नया वीडियो जारी किया गया है जिसमें इस बार भाग लेने वाली एक विचित्र जोड़ी की कहानी बताई गई है. वीडियो में कोलकाता की मेकअप आर्टिस्ट मित्तल जोशी और बिजनेस करने वाली रोशमी बानिक की कहानी है. दोनों दुश्मन के तौर पर बिग बॉस में एंट्री कर रही हैं. दोनों कभी दोस्त थे पर गलतफहमी के चलते दोनों दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हो गए.