scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

चर्चा में है भोजपुरी की ये सुपरस्टार, ऐसे आई थी फिल्मों में

चर्चा में है भोजपुरी की ये सुपरस्टार, ऐसे आई थी फिल्मों में
  • 1/6
आम्रपाली दुबे ने एकसाथ आठ फिल्मों को साइन किया है. वे भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार कही जाती हैं. उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस के रूप में भी जाना जाता है. वे हर फिल्म के लिए 7 से 9 लाख रुपए लेती हैं. जानें वे कैसे फिल्मों में आईं.
चर्चा में है भोजपुरी की ये सुपरस्टार, ऐसे आई थी फिल्मों में
  • 2/6
आम्रपाली ने 2014 में 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' फिल्म से डेब्यू किया था. इसमें वे दिनेश लाल यादव के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म से आम्रपाली को काफी लोकप्रियता हासिल हुई. इससे पहले वे सिर्फ टीवी शो में नजर आई थीं.
चर्चा में है भोजपुरी की ये सुपरस्टार, ऐसे आई थी फिल्मों में
  • 3/6
आम्रपाली दुबे उत्तर प्रदेश गोरखपुर में जन्मी हैं. 31 साल की आम्रपाली फिलहाल मुंबई में रह रही हैं. उन्होंने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. आम्रपाली ने 2010 में आए सीरियल 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में लीड रोल किया था.
Advertisement
चर्चा में है भोजपुरी की ये सुपरस्टार, ऐसे आई थी फिल्मों में
  • 4/6
इसके अलावा उन्होंने सात फेरे, मायका, 'मेरा नाम करेगी रोशन' जैसे सीरियल में काम किया.
चर्चा में है भोजपुरी की ये सुपरस्टार, ऐसे आई थी फिल्मों में
  • 5/6
आम्रपाली ने निरहुआ हिन्दुस्तानी के बाद 'पटना से पाकिस्तान', जिगर वाला और 'बम बम बोल रहा है काशी' जैसी फिल्मों में काम किया.
चर्चा में है भोजपुरी की ये सुपरस्टार, ऐसे आई थी फिल्मों में
  • 6/6
आम्रपाली स्टेज परफॉर्मर भी हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि वे आगामी 27 अप्रैल को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्टेज-शो करने जा रही हैं. वीडियो में उन्होंने लिखा है, ‘आ रही हूं मैं…’
Advertisement
Advertisement