बॉलीवुड में फिल्म 'हीरोपंती' से अपना करियर शुरू करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सैनन का जन्म 27 जुलाई, 1990 दिल्ली में
हुआ.
कृति के पिता राहुल सैनन सीए हैं और उनकी मां गीता सैनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. कृति की एक बहन भी है
जिसका नाम नूपुर है.
दिल्ली में DPS से स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कृति ने नोएडा के एक इंस्टीट्यूट से टेकनॉलीजी ऑफ इलैक्ट्रॉनिक एंड
कम्यूनिकेशन में बेचलर डिग्री ली.
फिल्मों में आने से पहले कृति ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया.
कृति ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में तेलुगू फिल्म 'नेनोक्काडिने' से की. इस फिल्म में कृति ने समीरा नाम की
लड़की का किरदार अदा किया.
साल 2014 में कृति ने डायरेक्टर सबीर खान की फिल्म 'हीरोपंती' से की. इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ
नजर आए.
फिल्म 'हीरोपंती' में कृति की खूब सराहना हुई जिसके चलते उन्हें साल 2015 की बेस्ड डेब्यू एक्ट्रेस के लिए 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' से
नवाजा गया.
कम समय में बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बनी कृति सैनन की झोली में आज की तारीख में कई जाने माने ब्रांड्स के ऐड हैं. इसके
अलावा कृति क्लोदिंग ब्रांड अमेरिकन स्वान की ब्रांड एंबैसेडर भी हैं.
हाल ही में कृति डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में वरुण धवन, शाहरुख
खान और काजोल के साथ नजर आईं थी.
कृति सैनन के बारे में इस बात की भी खूब चर्चा रही कि वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही हैं.