scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TRP की रेस में KBC टॉप पर, इस फेमस कॉमेडी शो ने भी मारी एंट्री

TRP की रेस में KBC टॉप पर, इस फेमस कॉमेडी शो ने भी मारी एंट्री
  • 1/5
Barc की 38वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है जिसमें कुछ आंकड़ों ने चौंकाने का काम किया है. KBC लगातार इस लिस्ट में बना हुआ है वहीं इस बार इस लिस्ट में सास-बहू शोज ने टॉप किया है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार जीटीवी पर प्रसारित हो चुके शो जमाई राजा ने भी एंट्री की है. अबर्न लिस्ट में KBC ने टॉप किया है तो वहीं अबर्न+रूरल की मिक्स लिस्ट में कुमकुम भाग्य राज कर रहा है.
TRP की रेस में KBC टॉप पर, इस फेमस कॉमेडी शो ने भी मारी एंट्री
  • 2/5
कुमकुम भाग्य के सीक्वल कुंडली भाग्य ने इस लिस्ट में 2nd नंबर पर कब्जा किया है. लगता है कि रियलिटी शोज के क्रेज के बाद दर्शक एक बार फिर से सास-बहू शोज को अपनी पंसद बना रहे हैं.
TRP की रेस में KBC टॉप पर, इस फेमस कॉमेडी शो ने भी मारी एंट्री
  • 3/5
अर्नब लिस्ट में टॉप करने वाला शो KBC मिक्स लिस्ट में 3rd नबंर पर अपनी जगह बनाने में सफल रहा. आपको बता दें कि इस सीजन में जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार1 करोड़ जीतकर पहली करोड़पति बनी हैं.
Advertisement
TRP की रेस में KBC टॉप पर, इस फेमस कॉमेडी शो ने भी मारी एंट्री
  • 4/5
जी अनमोल पर प्रसारित हो रहा जीटीवी का पुराना शो जमाई राजा इस लिस्ट में चौथे नबंर पर रहा. वहीं अबर्न लिस्ट में इस जगह पर तारक महेता का उल्टा चश्मा ने जगह बनाई है.
TRP की रेस में KBC टॉप पर, इस फेमस कॉमेडी शो ने भी मारी एंट्री
  • 5/5
टीवी रियलिटी शो खतरों के खि‍लाड़ी पेन इन स्पेन ने इस लिस्ट में पांचवा स्थान बनाए रखा है.
Advertisement
Advertisement