scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं गजनी की ये एक्ट्रेस, फिल्मों से रहती हैं दूर

पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं गजनी की ये एक्ट्रेस, फिल्मों से रहती हैं दूर
  • 1/8
बॉलीवुड इंडस्ट्री में भले ही असिन ने कुछ फिल्मों में ही काम किया है मगर इसके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में उनका ओहदा कम नहीं है. उन्हें क्वीन ऑफ टॉलीवुड के नाम से जाना जाता है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट साउथ फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में भी उनके काम की सराहना की गई मगर बॉलीवुड में उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं कीं. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं असिन के बारे में कुछ खास बातें.
पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं गजनी की ये एक्ट्रेस, फिल्मों से रहती हैं दूर
  • 2/8
असिन का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को कोच्चि (केरल) में हुआ था. उनका पूरा नाम असिन थोत्तुम्कल है. जन्म के वक्त असिन का नाम 'मैरी' होने वाला था लेकिन बाद में उनके पिता ने 'असिन' नाम रखा जिसका मतलब शुद्ध और बेदाग है. असिन के पिता एक्स सीबीआई अफसर और मां एक सर्जन हैं. बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि असिन एक एक्ट्रेस के साथ-साथ भरतनाट्यम में निपुण डांसर भी हैं.
पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं गजनी की ये एक्ट्रेस, फिल्मों से रहती हैं दूर
  • 3/8
असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी कर ली. असिन की पिछली फिल्म 'ऑल इज वेल' थी. उसके बाद असिन ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. वे पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. शादी से उन्हें अरिन नाम की एक संतान भी है.
Advertisement
पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं गजनी की ये एक्ट्रेस, फिल्मों से रहती हैं दूर
  • 4/8
असिन 8 भाषाएं मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी, फ्रेंच, अंग्रेजी, संस्कृत, इटेलियन बोलती हैं और साउथ की एक्ट्रेस 'पद्मिनी' के बाद एकलौती एक्ट्रेस हैं जो अपने फिल्म की डबिंग खुद करती हैं.
पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं गजनी की ये एक्ट्रेस, फिल्मों से रहती हैं दूर
  • 5/8
असिन ने साल 2001 में मलयालम फिल्म 'नरेंद्रन माकन जयकांथन वका' से एक्टिंग की शुरुआत की और साल 2003 में तेलुगु भाषा में कमर्शियल फिल्म 'अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्माई' की जिसके लिए साउथ में उन्हें साल का बेस्ट तमिल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं गजनी की ये एक्ट्रेस, फिल्मों से रहती हैं दूर
  • 6/8
साल 2008 में असिन ने 'गजनी' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली 100 क्लब वाली फिल्म बन गई. साथ ही असिन को उस साल का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं गजनी की ये एक्ट्रेस, फिल्मों से रहती हैं दूर
  • 7/8
गजिनी के बाद असिन ने सलमान खान के साथ 'रेडी' और बाकी कलाकारों के साथ 'हॉउसफुल 3', 'खिलाड़ी नंबर 786', 'बोल बच्चन' और 'ऑल इज वेल' जैसी फिल्में की.

पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहीं गजनी की ये एक्ट्रेस, फिल्मों से रहती हैं दूर
  • 8/8
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement