बॉलीवुड के नामी खानदान की प्रिंसेस अर्पिता खान सोमवार को अपने परिवार के साथ शादी के लिए हैदराबाद रवाना हुई. जाहिर है मुंबई से विदा हो रही 'दुल्हन' अर्पिता के लिए यह एक भावनात्मक क्षण था.
प्लाजो सूट में अर्पिता का सादगी भरा अंदाज.
हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में मंगलवार को एक शानदार समारोह में अर्पिता अपने हमसफर आयुष शर्मा के साथ विवाह सूत्र में बधेंगी.
मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मां सुशीला चरक (जिन्हें लोग सलमा खान के नाम जानते हैं) के साथ सोहैल खान.
बॉलीवुड डांसिंग क्वीन हेलेन अपने बटुए की जांच परख करते हुए.
मुंबई के गैलक्सी अपार्टमेंट में शादी की रस्में रविवार को ही हल्दी और मेहंदी की रस्म के साथ शुरू हो गईं.
सलमान और अर्पिता के पिता और अपने जमाने के जाने माने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान.
फोटोग्राफरों को पोज देते फिल्ममेकर अतुल अग्निहोत्री.
मुंबई एयरपोर्ट पर अरबाज खान.
गायक अभिजीत को भी मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.