scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: इस मॉडल को डेट कर रहे अर्जुन रामपाल, पत्नी से हो चुके अलग

PHOTOS: इस मॉडल को डेट कर रहे अर्जुन रामपाल, पत्नी से हो चुके अलग
  • 1/7
अर्जुन रामपाल 20 साल बाद अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग हो चुके हैं. उन्होंने इस साल मई में इसकी घोषणा की थी. इसके बाद अर्जुन रामपाल का नाम मॉडल नताशा स्टेनकोविक से जोड़ा गया. लेकिन हाल ही में अर्जुन रामपाल साउथ अफ्रीकन मॉडल गैबरीला के साथ लंच डेट पर नजर आए.
PHOTOS: इस मॉडल को डेट कर रहे अर्जुन रामपाल, पत्नी से हो चुके अलग
  • 2/7
र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक अर्जुन-गैबरीला दोनों अच्छे दोस्त हैं. गैबरीला साउथ अफ्रीकन मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने  2014 में सोनाली केबल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
PHOTOS: इस मॉडल को डेट कर रहे अर्जुन रामपाल, पत्नी से हो चुके अलग
  • 3/7
हाल ही में मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट के बाहर दोनों स्पॉट हुए.
Advertisement
PHOTOS: इस मॉडल को डेट कर रहे अर्जुन रामपाल, पत्नी से हो चुके अलग
  • 4/7
अर्जुन-गैबरीला की मुलाकात प‍िछले द‍िनों एक क्र‍िकेट सीरीज के दौरान हुई थी.
PHOTOS: इस मॉडल को डेट कर रहे अर्जुन रामपाल, पत्नी से हो चुके अलग
  • 5/7
फिलहाल दोनों की दोस्ती में कितनी गहरी है इसके बारे में अर्जुन की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
PHOTOS: इस मॉडल को डेट कर रहे अर्जुन रामपाल, पत्नी से हो चुके अलग
  • 6/7
प‍िछले दिनों बॉम्‍बे टाइम्‍स को द‍िए स्‍टेटमेंट के मुताब‍िक, अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर ने इस र‍िश्‍ते को खत्‍म करने का फैसला किया.
PHOTOS: इस मॉडल को डेट कर रहे अर्जुन रामपाल, पत्नी से हो चुके अलग
  • 7/7
दोनों शादी को खत्म करने का फैसला सुनाते हुए बयान द‍िया क‍ि 20 सालों के इस खूबसूरत सफर को खत्‍म करने का वक्‍त है. हम दोनों अच्‍छे दोस्‍त रहेंगे और जब एक दूसरे को जरूरत होगी तो साथ भी देंगे.
Advertisement
Advertisement