अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं. दोनों पिछले दिनों ऑस्ट्रिया में क्वॉलिटी टाइम बिताकर लौटे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की जितनी चर्चा है उतना ही वे ट्रोल भी होते हैं. शुक्रवार को अर्जुन कपूर ने फ्रेंच दाढ़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की. जिसका लोग मजाक उड़ा रहे हैं.
तस्वीर साझा करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- फ्रेंच टोस्ट नहीं तो फ्रेंच बीयर्ड ही सही. अर्जुन कपूर के फोटो पोस्ट करते ही फैंस के कमेंट्स आने लगे. कुछ यूजर्स को एक्टर की तस्वीर बेहद पसंद आई. लेकिन कइयों ने अर्जुन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा- इससे घटिया एक्टर देखा किसी ने? दूसरे यूजर ने मलाइका पर तंज कसते हुए लिखा- क्या से क्या हो गए आंटी के चक्कर में..
एक शख्स ने एक्टर की तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए लिखा- फोटो पोस्ट करने से पहले ये तो सोच लिया करो कि तुम एक्टर हो. कुछ भी पोस्ट कर दिया. वहीं एक यूजर ने अर्जुन की फोटो को गर्लिश बताया.
(तस्वीर में मलाइका अरोड़ा)
मलाइका के बारे में कमेंट करते हुए एक यूजर ने अर्जुन की फोटो पर लिखा- हमारी गोलू आंटी जी कैसी हैं... मल्ला आंटी. वैसे ये पहली बार नहीं है जब अर्जुन-मलाइका के रिश्ते को लोगों ने ट्रोल किया हो.
अर्जुन और मलाइका की उम्र में काफी फासला है. ऊपर से मलाइका तलाकशुदा और एक बच्चे की मां भी हैं. ट्रोलर्स अक्सर अर्जुन संग उनके रिश्ते की आलोचना करते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कई फैन्स दोनों के रिश्ते की तारीफ भी किया करते हैं.
अर्जुन-मलाइका अपने पर्सनल स्पेस को इन दिनों खूब एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ने ऑस्ट्रिया वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. हालांकि साथ में उनकी कोई फोटो सामने नहीं आई. वे अपनी प्रोफाइल पर अलग अलग फोटो शेयर करते दिखे.
वेकेशन के दौरान अर्जुन कपूर रोमांटिक होते दिखे. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की जिसमें दो दिल बने थे. एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, ''दो दिल मिल रहे हैं मगर...''