scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन

आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 1/10
बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 9 मार्च को आकाश अपनी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता संग शादी करेंगे. वेडिंग से पहले स्विटजरलैंड में बैचलर्स पार्टी रखी गई है. जिसका हिस्सा बनने के लिए तमाम बॉलीवुड सेलेब्स रवाना हो चुके हैं. रविवार को मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी आकाश अंबानी के बैचलरेट के लिए रवाना हुए.

आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 2/10
बॉलीवुड गलियारों में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं. दोनों को अक्सर साथ में कैप्चर किया जाता है. कपल को कलीना एयरपोर्ट पर साथ देखा गया. इस दौरान अर्जुन कैजुअल लुक में दिखे.
आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 3/10
एक्टर ने यैलो हुडी के साथ ब्लू जींस पहनी थी. मलाइका-अर्जुन एकसाथ गाड़ी से निकले. मलाइका व्हाइट टॉप-ब्लू जींस में स्टाइलिश दिखीं. मरून बूट उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहे थे.
Advertisement
आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 4/10
हालांकि मलाइका और अर्जुन ने अपने रिलेशन को आधिकारिक तौर पर स्वीकारा नहीं है. लेकिन उनके करीबियों ने कई बार कपल के रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की है. करण जौहर के बाद प्रियंका ने भी मलाइका-अर्जुन के अफेयर को कंफर्म किया है.
आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 5/10
दरअसल, करण ने प्रियंका से वरुण धवन के अफेयर पर सवाल किया था. जिसके जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "मैं सिर्फ अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर के बारे में जानती हूं."

आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 6/10
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश की बैचलर्स पार्टी 23-25 फरवरी के बीच स्विटजरलैंड के St. Moritz में सेलिब्रेट की जाएगी. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. ग्रैड वेडिंग का जश्न तीन दिनों तक चलेगा.



आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 7/10
सूत्रों के अनुसार, 9 मार्च को आकाश अंबानी की बारात शाम 3.30 बजे जियो सेंटर जाएगी. फिर 10 मार्च को आकाश और श्लोका का वेडिंग सेलेब्रेशन होगा. पिछले दिनों नीता अंबानी परिवार संग मुंबई के स‍िद्धव‍िनायक मंद‍िर में भगवान को बेटे की शादी का न्योता देने पहुची थीं.

आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 8/10
स्विटजरलैंड रवाना होते हुए करण जौहर. इस मौके पर फिल्ममेकर अतरंगी ड्रेसअप में नजर आए. करण जौहर, आकाश अंबानी के करीबी बताए जाते हैं. करण हर पार्टी की शान होते हैं.
आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 9/10
डायरेक्टर अयान मुखर्जी स्विटजरलैंड के लिए रवाना होते हुए. उनके निर्देशन में ब्रह्मास्त्र बन रही है. जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.
Advertisement
आकाश अंबानी की बैचलर्स पार्टी के लिए साथ निकले मलाइका-अर्जुन
  • 10/10
एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी स्पॉट किया गया. दोनों का रिलेशन चर्चा में बना हुआ है. आलिया की 14 फरवरी को गली बॉय रिलीज हुई है. जो कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.


PHOTOS: YOGEN SHAH
Advertisement
Advertisement