scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जिम नहीं, सड़क पर ट्रैफिक के बीच वर्कआउट करता दिखा ये एक्टर

जिम नहीं, सड़क पर ट्रैफिक के बीच वर्कआउट करता दिखा ये एक्टर
  • 1/7
जिम से वर्कआउट करके बाहर निकलते एक्टर्स की तस्वीरें तो आमतौर पर वायरल होती रहती हैं. लेकिन हाल ही में एक्टर अंगद बेदी सड़क पर ट्रैफिक के बीच वर्कआउट करते नजर आए. एक शख्स उन्हें हैल्प कर रहा था और वह सड़क पर ही इंटेंस ट्रेनिंग करते दिख रहे थे. जो एक्सरसाइज़ अंगद कर रहे हैं उसे Resistance Band Drill कहते हैं.
जिम नहीं, सड़क पर ट्रैफिक के बीच वर्कआउट करता दिखा ये एक्टर
  • 2/7
कसरत में सपोर्टर वर्कआउट करने वाले को रस्सी के सहारे पीछे खींच रहा होता है. कसरत करने वाले को खुद को रस्सी के बल की विपरीत दिशा में आगे खींचते हुए दौड़ना होता है. इसे कुछ सबसे इंटेंस वर्कआउट्स में गिना जाता है.
जिम नहीं, सड़क पर ट्रैफिक के बीच वर्कआउट करता दिखा ये एक्टर
  • 3/7
अंगद ने नियॉन ब्लू कलर की फुल स्लीव टीशर्ट और ब्लैक-ग्रे शॉर्ट्स पहन रखे थे. इसके साथ ब्लैक कलर के शूज पहने अंगद काफी फिट लग रहे थे.
Advertisement
जिम नहीं, सड़क पर ट्रैफिक के बीच वर्कआउट करता दिखा ये एक्टर
  • 4/7
बता दें कि अंगद इन दिनों फिल्म कारगिल गर्ल पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म भारतीय एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी पर आधारित है.
जिम नहीं, सड़क पर ट्रैफिक के बीच वर्कआउट करता दिखा ये एक्टर
  • 5/7
फिल्म में अंगद बेदी गुंजन के भाई की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना की भूमिका निभा रही हैं और उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं.
जिम नहीं, सड़क पर ट्रैफिक के बीच वर्कआउट करता दिखा ये एक्टर
  • 6/7
अंगद बेदी को बॉलीवुड के कुछ सबसे फिट एक्टर्स में से गिना जाता है. नेहा धूपिया से शादी और बेबी के बर्थ के बाद वह कुछ वक्त के लिए अपने काम से दूर हो गए थे.
जिम नहीं, सड़क पर ट्रैफिक के बीच वर्कआउट करता दिखा ये एक्टर
  • 7/7
(Image Credit: Yogen Shah)
Advertisement
Advertisement