scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनन्या पांडे संग सारा की ऑटो राइड, कैमरा देख छिपाने लगीं चेहरा

अनन्या पांडे संग सारा की ऑटो राइड, कैमरा देख छिपाने लगीं चेहरा
  • 1/6
सारा अली खान और अनन्या पांडे बी-टाउन के यंग ब्रिगेड से ताल्लुक रखती हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और अक्सर उन्हें साथ में स्पॉट किया जाता है. सोमवार को सारा-अनन्या को साथ में मुंबई की सड़कों पर देखा गया. दोनों ने ऑटो राइड ली. लेकिन इस मौके पर सारा का अलग ही अंदाज देखने को मिला.
अनन्या पांडे संग सारा की ऑटो राइड, कैमरा देख छिपाने लगीं चेहरा
  • 2/6
सारा अली खान मीडिया के कैमरों को देखते ही अपना मुंह छिपाने लगीं. दोस्त सारा का ये अंदाज देखकर अनन्या को कुछ समझ में नहीं आया और वे हंसने लगीं.
अनन्या पांडे संग सारा की ऑटो राइड, कैमरा देख छिपाने लगीं चेहरा
  • 3/6
रेड टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में सारा स्टाइलिश लगीं. लेकिन उनके मुंह छिपाने की वजह कोई समझ नहीं पा रहा है. शायद वे बिना मेकअप थीं इसलिए चेहरा छिपा रही थीं.
Advertisement
अनन्या पांडे संग सारा की ऑटो राइड, कैमरा देख छिपाने लगीं चेहरा
  • 4/6
दोस्त सारा को देख अनन्या की हंसी नहीं थम रही थी. अनन्या व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में कूल लगीं. दोनों की इस ऑटो राइड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

अनन्या पांडे संग सारा की ऑटो राइड, कैमरा देख छिपाने लगीं चेहरा
  • 5/6
सारा ने पिछले साल केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. 2018 में ही सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा भी रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. सारा को बॉलीवुड की फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है.
अनन्या पांडे संग सारा की ऑटो राइड, कैमरा देख छिपाने लगीं चेहरा
  • 6/6
वहीं अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. इसमें उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया हैं. अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी हर फोटो वायरल होती है.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement