दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. माना जा रहा है कि निरहुआ आजमगढ़ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बन सकते हैं.
आजमगढ़ यूपी की हाई प्रोफाइल सीट है. यहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में निरहुआ का सफर आसान नहीं होने जा रहा है. जानते हैं उनके परिवार के बारे में.
निरहुआ गाजीपुर के छोटे से गांव टंडवा से ताल्लुक रखते हैं. साल 2000 में उन्होंने मंशा नाम की महिला से शादी की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंशा, निरहुआ के साथ मुंबई में ही रहती है. निरहुआ के दो बेटे भी हैं जिनका नाम आदित्य और अमित है. वे दोनों भी मुंबई में ही रहते हैं.
दिनेश के अलावा उनके परिवार में माता-पिता के अलावा छोटा भाई परवेश और बहन ललिता है. परवेश मुंबई में ही रहता है जबकि ललिता की शादी हो चुकी है.
दिनेश को बचपन से ही गीत-संगीत का शौक था. वे कभी अपने रियाज से नहीं चूकते थे. वे भैंसे चराते वक्त भी उनकी पीठ पर बैठकर गाने गाते थे. कई बार निरहुआ से मिलने उनकी मां चंद्रज्योति देवी भी आती रहती हैं. चंद्रज्योति का अब भी गांव में खेती बाड़ी का काम है.
हालांकि निरहुआ की एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ अफेयर की खबरें आती रहती हैं. आम्रपाली भी अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. निरहुआ भी अक्सर ट्रैवलिंग के दौरान आम्रपाली के साथ सेल्फी क्लिक कर पोस्ट करते हैं. आम्रपाली और निरहुआ ने 2014 में पहली फिल्म साथ में की थी. तब से भोजपुरी सिनेमा में यह जोड़ी हिट है. हालांकि दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं.