पिछले काफी समय से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरें चल रही हैं. अफवाहें तो ये भी हैं कि ये कपल 2020 में शादी करने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि कपल ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है. फिलहाल ये कपल न्यू ईयर वेकेशन पर निकल चुका है. दोनों ने न्यू ईयर ट्रिप के लिए कौन सी जगह चुनी है इसका खुलासा अभी तक नहीं किया है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट न्यू ईयर वेकेशन के लिए निकल चुके हैं. हाल ही में कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
आलिया भट्ट इस दौरान ब्लू एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं वहीं रणबीर कपूर भी कैजुअल लुक में हैं.
बता दें कि रणबीर और आलिया ने क्रिसमस 2019 फैमिली के साथ मुंबई में सेलिब्रेट किया. आलिया ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं और सभी को शुभकामनाएं दी थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी साथ काम करते नजर आएंगे.
इसके अलावा वे गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी में भी नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट हाल ही में सामने आई है. ये फिल्म 11 सितंबर, 2020 में रिलीज की जाएगी.