अक्षय कुमार 2013 की लोकप्रिय कोर्ट रूम कॉमेडी फिल्म 'जॉली एलएलबी' के अगले पार्ट में वकील की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
अक्षय ने फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू भी कर दी है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
फिल्म में अक्षय वकील के किरदार में नजर आंएगे जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, मूंछें और माथे पर टीका लगाकर अक्षय ने अपने किरदार को दिलचस्प अंदाज दिया है.
बॉलीवुड के हैंडसम हीरो अक्षय कुमार की अपनी स्पेशल जगह है. जिस भी लुक में आए, उसमें ही दिलों पर राज किया. ऐसे में उनका दाढ़ी-मूंछ वाला लुक भी कम नहीं है. ये तस्वीर उनकी अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की है जिसमें वह घनी मूंछों में दिख रहे हैं.
बता दें कि अन्नू कपूर इस फिल्म में अक्षय के साथ कोर्ट रूम में बहस करते नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी.
ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीक्वल की शूटिंग लखनऊ के अलावा वाराणसी में भी की जाएगी. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय ने अरशद वारसी को रिप्लेस किया है.
2013 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी' के निर्देशक सुभाष कपूर हैं. यह एक संघर्षरत वकील की कहानी है, जो एक हिट एंड रन मामले में पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ता है.
खबरों की मानें तो खिलाड़ी कुमार को हर एक दिन के शूट के लिए 1 करोड़ रुपये मिलेंगे और इस फिल्म की शूटिंग लगभग 100 दिनों तक चलेगी.
खबरें तो यहां तक आईं हैं कि अक्षय ने लखनऊ में 8 दिन की शूटिंग भी कर ली है. इसके अलावा अक्षय ने शूटिंग के कुछ नियम भी बनाए हैं. जैसे कि वो सेट पर सुबह 10 से रात 8 तक ही रहेंगे और रविवार को काम नहीं करेंगे .