टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर जैकलीन फर्नांडिस और सोनाक्षी सिन्हा ने शिरकत की. इस मौके
पर दोनों एक्ट्रेस क्रेजी मूड में दिखीं.
सोनाक्षी सिन्हा शॉर्ट व्हाइट ड्रेस और ब्लैक कलर ग्लैडिएटर्स में स्टनिंग लुक में नजर आईं.
जैकलीन भी हमेशा की तरह ग्लैमरस अंदाज में शो पर दिखीं.
करण जौहर 'झलक दिखला जा' के सेट पर थोड़े सीरियस मूड में नजर आए.
शो के होस्ट मनीष पॉल संग सोनाक्षी सिन्हा ने खूब मस्ती की.
सोनाक्षी सिन्हा कंटेस्टेंट के साथ थिरकती भी नजर आईं.
ना सिर्फ कंटेस्टेंट के साथ बल्कि छुटकी के साथ भी सोनाक्षी ने डांस में दो-दो हाथ किए.
एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने माधुरी दीक्षित स्टारर हिट सॉन्ग एक दो दिन पर परफॉर्म किया.
शो के दौरान सोनाक्षी और जैकलीन की मौजूदगी ने वाकई इस डांस शो की रौनक को दोगुना कर दिया.