scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश

40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 1/10
ऐश्वर्या राय ने 1 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. वे 1973 में मैंगलोर में जन्मी थीं.
40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 2/10
इस मौके पर वे लाल रंग की ड्रेस में मीडिया के सामने आईं.
40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 3/10
ऐश ने बताया कि उनकी बेटी आराध्या ने शुक्रवार को उनके लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाया.
Advertisement
40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 4/10
अपने आवास जनक पर अपना जन्मदिन मनाते हुए ऐश्वर्या ने पत्रकारों को बताया, 'आराध्या देर से सोती है, इसलिए मेरे लिए उसने आधी रात में हैप्पी बर्थडे गाया. यह बहुत खास अनुभव है. उसने पिछले महीने (अमिताभ बच्चन) के लिए भी ऐसा किया था.'
40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 5/10
पूर्व विश्व सुंदरी ने आगे कहा कि आराध्या ने पहले खुद को बधाई दी और उसके बाद मुझे.
40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 6/10
ऐश्वर्या के जन्म के कुछ सालों बाद उनका परिवार मुंबई आ गया और यही उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की.
40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 7/10
पति अभिषेक से कोई विशेष उपहार मिला? इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि इसका जवाब अभिषेक आपको देंगे. वैसे वह मुझे तोहफा दे चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा उपहार जो उन्होंने मुझे दिया है वह है- आराध्या.
40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 8/10
बचपन में ऐश्वर्या एक वास्तुकार बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उनका रूझान मॉडलिंग की तरफ हो गया.
40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 9/10
ऐश्वर्या राय ने साल 1997 में तमिल फिल्म 'इरूअर' से अपने सिने कैरियर की शुरूआत की.
Advertisement
40वें जन्मदिन पर कुछ ऐसी दिखीं ऐश्वर्या | अनदेखी ऐश
  • 10/10
हिन्दी में उनकी पहली फिल्म 'और प्यार हो गया' थी. इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन निर्देशक सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ ने उन्हें विशेष पहचान दिलाई.
Advertisement
Advertisement