बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे श्रीसंत, दीपक ठाकुर और सोमी खान ने शो से निकलने के बाद पहली बार मुलाकात की. सोमी और श्रीसंत ने 12 फरवरी को दीपक ठाकुर के बिहार स्थित गांव मुजफ्फरपुर का दौरा किया. तीनों बिग बॉस के धुरंधरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. दीपक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.
दीपक ठाकुर ने एक वीडियो में कहा- मेरे बुलाने पर श्रीसंत और सोमी खान अपने बिजी शेड्यूल से वक्त मिलाकर यहां आए. तभी श्रीसंत ने कहा कि कोई बिजी शेड्यूल नहीं था. छोटे भाई ने बुलाया और हम आ गए. सोमी और श्रीसंत ने कहा कि उन्हें मुजफ्फरपुर आकर बहुत मजा आया.
वीडियो में सोमी खान, दीपक को छेड़ते हुए भी नजर आईं. सोमी ने दीपक को छोटा भाई कहा था. तभी दीपक शरमाते हुए बोलते हैं, हम श्रीसंत के छोटे भाई हैं और तुम्हारे दोस्त हैं.
श्रीसंत और सोमी खान ने दीपक ठाकुर के गांव में जाकर धमाल मचाया. उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. श्रीसंत-सोमी ने वादा किया है कि वे जल्द ही दोबारा से मुजफ्फरपुर आएंगे.
दूसरी तरफ, बिग बॉस से निकलने के बाद श्रीसंत अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. लेकिन उनके फैंस को ये सुनकर तगड़ा झटका लगा कि दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और एक्टर के बीच अब रिश्ते पहले की तरह नहीं रहे. भाई-बहन की इस जोड़ी में दरार पड़ गई है.
श्रीसंत ने दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो क्रिकेटर ने कहा- ''हां मैंने दीपिका को अनफॉलो किया है क्योंकि उन्होंने मेरी पत्नी भुवनेश्वरी को अनफॉलो कर दिया है. मेरे लिए भुवनेश्वरी का सम्मान सबसे पहले है. वो मेरी पत्नी हैं, मेरी शक्ति है, मेरा सपोर्ट है.''
उन्होंने कहा, ''सोशल मीडिया पर दीपिका के फैंस मेरी पत्नी और बच्चों के बारे में अपशब्द बोलते हैं. दीपिका को अपने फैंस से कहना चाहिए कि वो ऐसा नहीं करें, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. मगर मैंने अपने फैनक्लब अकाउंट को कई बार दीपिका के लिए गलत बात करने से रोका है.''
हालांकि श्रीसंत ने ये भी कहा कि दीपिका हमेशा उनकी बहन रहेंगी.
Photos: Instagram