बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन दिनों वो एक खास वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में ऑनस्क्रीन किस को लेकर एक क्लॉज जोड़ा है.
इस क्लॉज के अनुसार, अब टाइगर श्रॉफ ऑनस्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस को किस नहीं करेंगे और ना ही कोई इंटीमेट सीन नहीं देंगे.
डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ के एक करीबी ने बताया कि उन्होंने ऐसा अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के कारण किया है. दिशा पाटनी नहीं चाहतीं कि टाइगर कोई भी किस सीन करें या कोई इंटीमेट सीन दें. इसी कारण टाइगर श्रॉफ ने ये क्लॉज जोड़ा है.
बता दें कि इस तरह का क्लॉज अभी तक सिर्फ एक्टर सलमान खान ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया हुआ है.
हाल ही में दिशा पाटनी के साथ ऋतिक रोशन का नाम जुड़ने की खबरें आई थी. लेकिन टाइगर ने इस तरह की खबरों को अफवाह करार दिया था.
गौरतलब है कि इन दिनों टाइगर श्रॉफ अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं. वहीं दिशा अली अब्बास ज़फर की फिल्म 'भारत' की शूटिंग कर रही हैं.
(PHOTOS: इंस्टाग्राम)