scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मालदीव से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर थकी नजर आईं आराध्या

मालदीव से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर थकी नजर आईं आराध्या
  • 1/8
पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मालदीव में हॉलिडे बिताकर मुंबई वापस लौट आए हैं. रविवार रात उन्हें बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अभिषेक-ऐश्वर्या के हॉलिडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. मालदीव में आराध्या ने खूब एन्जॉय किया. लेकिन मुंबई लौटते वक्त वे काफी थकी सी नजर आईं.
मालदीव से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर थकी नजर आईं आराध्या
  • 2/8
मुंबई एयरपोर्ट पर अभिषेक-ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या का हाथ थामा हुआ था. तस्वीरों में आराध्या को देखकर साफ नजर आता है कि वे कितनी थकी हुई हैं. वर्ना आराध्या अक्सर मीडिया को देख पोज देते नजर आती हैं.
मालदीव से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर थकी नजर आईं आराध्या
  • 3/8
लेकिन बीती रात आराध्या तस्वीरें क्लिक कराने के मूड में नहीं थीं. वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या ने पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज दिए. एयरपोर्ट पर तीनों कैजुअल लुक में नजर आए. ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक लुक में दिखीं तो आराध्या व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम स्कर्ट में दिखीं.
Advertisement
मालदीव से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर थकी नजर आईं आराध्या
  • 4/8
मुंबई एयरपोर्ट पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय बेटी का हाथ पकड़े नजर आए. बता दें, ऐश्वर्या बेटी आराध्या का काफी ध्यान रखती हैं. मीडिया के सामने अक्सर वे बेटी का हाथ थामे नजर आती हैं. कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
मालदीव से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर थकी नजर आईं आराध्या
  • 5/8
अभिषेक और ऐश्वर्या ने वैकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. ये फोटो ऐश्वर्या राय बच्चन ने शेयर की है. तीनों की ये साथ में परफेक्ट फैमिली फोटो है. मां ऐश्वर्या राय की गोद में बैठीं आराध्या बेहद क्यूट नजर आ रही हैं.
मालदीव से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर थकी नजर आईं आराध्या
  • 6/8
पति अभिषेक संग ये रोमांटिक फोटो ऐश्वर्या राय ने शेयर की है. इस खूबसूरत तस्वीर को आराध्या ने क्लिक किया है. ब्लू कलर के गाउन में ऐश्वर्या राय गॉर्जियस लग रही हैं.
मालदीव से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर थकी नजर आईं आराध्या
  • 7/8
स्विमिंग पूल में बेटी आराध्या के साथ पोज देती ऐश्वर्या राय बच्चन. वैकेशन की इन तस्वीरों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल ने मालदीव में शादी की 12वीं सालगिरह को कितना एन्जॉय किया है.
मालदीव से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर थकी नजर आईं आराध्या
  • 8/8
ऐश्वर्या की ये स्टनिंग तस्वीर अभिषेक बच्चन ने साझा की है. कैप्शन में एक्टर ने लिखा- 'हनी एंड मून'. दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगे. वहीं ऐश्वर्या राय स्क्रिप्ट पर विचार कर रही हैं.


PHOTOS: YOGEN SHAH/ INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement