साल 1990 में आई महेश भट्ट की रोमांटिक ड्रामा आशिकी आज भी हिंदी सिनेमा की पॉपुलर लव स्टोरीज की लिस्ट में शुमार है. नए-नवेले सितारों से सजी इस एक फिल्म ने अपने जमाने में सफलता के कई मुकाम हासिल किए थे. इस फिल्म के गाने जितने मशहूर हुए उतनी ही पॉपुलैरिटी फिल्म के एक्टर्स को भी मिली. खासकर राहुल रॉय को.
राहुल रॉय इस एक फिल्म की वजह से रातोरात सुपरस्टार बन गए. उन दिनों लड़के उनकी हर स्टाइल फॉलो करने लगे थे. आशिकी की वजह से राहुल रॉय लड़कियों में खासे लोकप्रिय हुए. मजेदार बात यह है कि इनमें एक नाम करीना कपूर खान का भी शामिल है.
करीना कपूर ने पिछले दिनों आशिकी को लेकर अपनी दीवानगी का जिक्र किया था. करीना ने बताया कि उनका पहला क्रश आशिकी के एक्टर राहुल रॉय थे. 29 साल के करियर में राहुल को दोबारा आशिकी जैसी सफलता नहीं मिली. वो अब उम्रदराज भी हो गए हैं.
आइए देखते हैं आशिकी से चर्चा में आए राहुल रॉय इन दिनों कैसे नजर आते हैं.
(फोटो: राहुल रॉय पिछले दिनों आगरा में कुछ इस तरह दिखे थे. हालांकि ये लुक राहुल रॉय की एक फिल्म की शूटिंग का है. वैसे एक्टर की उम्र अब 51 साल है. उनके चेहरे पर उम्र का अंतर दिखना स्वाभाविक है.)