scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे

कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 1/9
साल 1990 में आई महेश भट्ट की रोमांट‍िक ड्रामा आश‍िकी आज भी हिंदी सिनेमा की पॉपुलर लव स्टोरीज की लिस्ट में शुमार है. नए-नवेले सितारों से सजी इस एक फिल्म ने अपने जमाने में सफलता के कई मुकाम हासिल किए थे. इस फिल्म के गाने जितने मशहूर हुए उतनी ही पॉपुलैरिटी फिल्म के एक्टर्स को भी मिली. खासकर राहुल रॉय को.

राहुल रॉय इस एक फिल्म की वजह से रातोरात सुपरस्टार बन गए. उन दिनों लड़के उनकी हर स्टाइल फॉलो करने लगे थे. आशिकी की वजह से राहुल रॉय लड़कियों में खासे लोकप्रिय हुए. मजेदार बात यह है कि इनमें एक नाम करीना कपूर खान का भी शामिल है.

करीना कपूर ने पिछले दिनों आश‍िकी को लेकर अपनी दीवानगी का जिक्र किया था. करीना ने बताया कि उनका पहला क्रश आशिकी के एक्टर राहुल रॉय थे. 29 साल के करियर में राहुल को दोबारा आशिकी जैसी सफलता नहीं मिली. वो अब उम्रदराज भी हो गए हैं.

आइए देखते हैं आश‍िकी से चर्चा में आए राहुल रॉय इन दिनों कैसे नजर आते हैं.

(फोटो: राहुल रॉय पिछले दिनों आगरा में कुछ इस तरह दिखे थे. हालांकि ये लुक राहुल रॉय की एक फिल्म की शूटिंग का है. वैसे एक्टर की उम्र अब 51 साल है. उनके चेहरे पर उम्र का अंतर दिखना स्वाभाविक है.)

कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 2/9
राहुल रॉय अपनी पहली फिल्म आश‍िकी से काफी मशहूर हुए थे. फिल्म के गाने आज भी लोगों को पसंद हैं. साल 2013 में आश‍िकी की रीमेक आश‍िकी 2 भी बनाई गई. आश‍िकी ओरिजिनल और रीमेक दोनों ने दर्शकों में खास जगह बनाई है.


(फोटो: आशिकी में अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय)

कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 3/9
हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक रियलिटी शो के दौरान अपने फर्स्ट क्रश का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उनका पहला क्रश राहुल रॉय (फोटो) थे. 

View this post on Instagram

Happy Birthday Anna! @suniel.shetty

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on

Advertisement
कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 4/9
करीना कपूर के इस कमेंट के बाद राहुल ने इंस्टाग्राम पर जवाब भी दिया. उन्होंने करीना के कमेंट पर कहा, "स्पीचलेस." खैर ,फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक करीना का यह खुलासा राहुल के लिए किसी कॉम्प्लीमेंट से कम नहीं है.
View this post on Instagram

At launch of ott rapchee with sis Pia n Romeer

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on

कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 5/9
बात करें राहुल के फिल्मी करियर की तो आश‍िकी के बाद उनकी फिल्म प्यार का साया, बारिश, जुनून, गजब तमाशा, दिलवाले कभी ना हारे, सपने साजन के, गुमराह, फिर कभी, नॉटी बॉय आदि कई फिल्में आईं. हालांकि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर आशिकी जैसी सक्सेस नहीं मिली.
कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 6/9
राहुल रॉय अभी भी सक्रिय हैं. हालांकि एक्टर अब छोटे बजट की फिल्मों में ही नजर आते हैं.
View this post on Instagram

Agra diaries ❤️🙏

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on

कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 7/9
राहुल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी राजलक्ष्मी खानविलकर से हुई है. राजलक्ष्मी एक फैशन मॉडल हैं. 
View this post on Instagram

Agra diaries ❤️🙏

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) on

कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 8/9
राहुल रॉय टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 2006 के विजेता रह चुके हैं.
कभी करीना के क्रश थे आशिकी फेम राहुल रॉय, अब दिखते हैं ऐसे
  • 9/9
आगरा में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राहुल रॉय.

फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement