चिरंजीवी के पिता कास्टेबल थे, और उन्होंने आर्थिक अभावों के बीच से अपना मुकाम बनाया. राम चरण तेजा के पास आर्थिक संकट कभी नहीं रहा. लेकिन, ऐसा नहीं है कि राम चरण ने पिता की दौलत पर जीवन जीया हो. आज वो तेलुगु के सबसे अमीर एक्टर्स में हैं तो इसकी वजह ये है कि उन्होंने फिल्मों के अलावा कई कारोबारों में पैसा लगा रखा है.