scorecardresearch
 
Advertisement

शर्ल‍िन-कृत‍िका के डांस से सजी महफ‍िल, देखें Kundali Bhagya की खास झलक

शर्ल‍िन-कृत‍िका के डांस से सजी महफ‍िल, देखें Kundali Bhagya की खास झलक

सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में इन दिनों सोनाक्षी की शादी का जश्न मनाया जा रहा है. पूरा लूथरा परिवार सोनाक्षी की शादी की रस्मों का हिस्सा बनने के लिए पहुंचा हुआ है. सीरियल कुंडली भाग्य के इस एपिसोड में देखेंगे कि सोनाक्षी की शादी ने पूरे लूथरा परिवार को साथ रहने का मौका दिया है. शादी के दौरान घर के सभी सदस्य एक साथ नजर आएंगे और एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं. फिलहाल तो पूरे घर में खुशी का माहौल है और सोनाक्षी-रजत की शादी की तैयारियां चल रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस शादी के बीच में तो कोई ड्रामा नहीं होगा?

Advertisement
Advertisement