उल्लू ओटीटी प्लेटफार्म पर 1995 में हुए तंदूर हत्याकांड पर आधारित वेब सीरीज आ रहा है. शो में रश्मि देसाई और तनुज विरवानी मुख्य किरदार के रूप में हैं. उल्लू एप की कंट्री हेड अंजलि रैना ने आजतक से बात की और अपने शो के बारे में बताया. तंदूर वेब सीरीज रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित है. दिल्ली में हुए इस हत्याकांड से सबको चौंका दिया था, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को मार कर, उसे तंदूर में पका दिया था. देखें अंजलि रैना से खास बातचीत.