फेमस वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में मॉडल-एक्ट्रेस एल्नाज नोरानी ने अहम किरदार निभाया था. अब उनका एक और मजेदार प्रोजेक्ट रिलीज को तैयार है. इस बारे में एल्नाज ने आजतक से खास बातचीत की. उनकी अपकमिंग वेब सीरीज चुट्जपाह सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. आजतक से बात करते हुए एल्नाज ने बताया कि जब चुट्जपाह में उनके किरदार के लिए उन्हें ब्रीफिंग दी गई तो उनके होश उड़ गए थे.
किरदार को समझने के लिए मेल पर लिंक भेजे गए- एल्नाज
वेब शो चुट्जपाह में अपने किरदार पर बात करते हुए एल्नाज इंटरव्यू में कहती है कि एक कलाकार के तौर पर हर किरदार चैलेंजिंग होता है लेकिन हमारे शो चुट्जपाह में मेरा किरदार थोड़ा ज्यादा ही चुनौती भरा रहा. मैं एक वेब कैम गर्ल या कहे एक वेब स्टार की भूमिका में नजर आऊंगी. मेरा किरदार बटरफ्लाई एक नहीं दो दो जिंदगी जीती है जो वेब कैमरे में अलग है और उसके बाद वो बिल्कुल हमारी और आपकी तरह नॉर्मल जिंदगी भी जीती है.
राज कुंद्रा संग काम करना सबसे बड़ी गलती, वो लोगों को ठगते हैं, बोलीं पूनम पांडे
''मुझे जब प्रोडक्शन से इस किरदार को ठीक से समझने के लिए मेल पर कुछ लिंक भेजे गए और मैंने उन्हें क्लिक करके देखा तो मेरे मुंह से बस यही निकला आर यू क्रेजी. मैं दंग रह गई उन लिंक्स को देख कर जो वेब कैम स्टार्स कैमरे के सामने परफॉर्म करती है वो उनकी एक जॉब है. लेकिन फिर मैंने सोचा बतौर कलाकार मुझे हर चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए मैंने बहुत मेहनत की और फिर जाकर इस किरदार में खुद को ढाल पाई. उम्मीद है लोगों को मेरा काम पसंद आए.''
'करोड़ों साल' बाद नीना ने रेस्टोरेंट में खाया खाना, वीडियो पोस्ट कर लिखा Sorry
जब मैं शूट करती थी तो सेट पर होते थे सिर्फ 10 लोग
एल्नाज ने कहा- जैसा कि मैंने बताया कि मेरा किरदार एक वेब कैम स्टार का है तो मेरे फिल्म मेकर्स ने इस बात खास ख्याल रखा कि मैं सेट पर शूटिंग करते वक्त सहज महसूस कर सकूं. इसलिए जिन लोगों की शूटिंग में आवश्यकता होती थी वो आठ से 10 लोग ही होते थे और किसी को उस वक्त सेट पर रहने की इजाजत नहीं थी. क्योंकि तमाम सारे लोगों के सामने ऐसे बोल्ड किरदार को निभा पाना मुश्किल हो सकता है तो मैं जितना ज्यादा आत्मविश्वास अपने अंदर ला सकती थी वो लाने को कोशिश करती रही और अपने किरदार पर फोकस कर पाई और सारे सीन्स अच्छे शूट हुए.