scorecardresearch
 
Advertisement

मिलें इंटरनेट स्कैम पर आधारित CHUTZPAH वेब शो के एक्टर्स से

मिलें इंटरनेट स्कैम पर आधारित CHUTZPAH वेब शो के एक्टर्स से

23 जुलाई से सोनी लिव और वूट सेलेक्ट पर एक नया शो शुरू हो रहा है जिसमें हैं बॉलीवुड के युवा एक्टर्स, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, तान्या मनिकलता, क्षितिज चौहान और अन्य. CHUTZPAH वेब शो इंटरनेट पर होने वाले स्कैम्स पर आधारित है. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता वरुण शर्मा ने बताया कि उनका ये शो CHUTZPAH आपको सरप्राइज करेगा. ऐसा कंटेंट पहले किसे ने कभी नहीं देखा होगा. तान्या मानकतला और क्षितिज चौहान ने भी इस शो के बारे में अपना अनुभव शेयर किया.

Advertisement
Advertisement