scorecardresearch
 

57 साल के एक्टर की दुल्हन बनने जा रही 24 साल की लड़की कौन? उम्र का लंबा फासला, पर प्यार बेशुमार

साउथ एक्टर बबलू पृथ्वीराज 24 साल की शीतल को डेट कर रहे हैं. शीतल जिम ट्रेनर हैं. शुरुआती मुलाकातों में ही उनका कनेक्शन बनने लगा था. उस वक्त एक्टर पहली पत्नी से अलग हो चुके थे. शादी टूटने के बाद वे काफी अकेले पड़ गए थे.  निजी जिंदगी में चल रही टेंशन और अकेलापन एक्टर को शीतल के करीब लेकर आया.

Advertisement
X
बबलू पृथ्वीराज-शीतल
बबलू पृथ्वीराज-शीतल

कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. शोबिज इंडस्ट्री में कई कपल्स हैं जिन्होंने उम्र के लंबे फासले को दरकिनार करते हुए प्यार किया है, रिश्ते को दुनिया को सामने रखा है. तमिल एक्टर बबलू पृथ्वीराज इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने समाज की परवाह किए बिना अपने से 33 साल छोटी गर्लफ्रेंड (शीतल) संग शादी की अनाउंसमेंट की है.

कम उम्र की लड़की के प्यार में साउथ स्टार
24 साल की शीतल के प्यार में गिरफ्त बबलू पृथ्वीराज खुद 57 साल के हैं. जब मीडिया में बबलू पृथ्वीराज की अपने से बेहद कम उम्र की लड़की संग शादी करने की बात सामने आई थी, तब एक्टर को काफी ट्रोल किया गया था. इन निगेटिव बातों को नजरअंदाज करते हुए बबलू पृथ्वीराज ने लेडीलव शीतल संग अपने सीक्रेट रिलेशन को मीडिया के सामने रिवील किया. बताया कि वे दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. मालूम  हो, ये एक्टर की दूसरी शादी होगी. शीतल के बारे इतनी बातें सुन ली हैं तो उनके बारे में जान भी लेते हैं.

कौन है शीतल?
24 साल की शीतल जिम ट्रेनर हैं. खबरों के मुताबिक, जिम में दोनों की मुलाकात हुई थी. शुरुआती मुलाकातों में ही उनका कनेक्शन बनने लगा था. उस वक्त एक्टर अपनी पहली पत्नी बीना से अलग हो चुके थे. शादी टूटने के बाद वे काफी अकेले पड़ गए थे.  बबलू पृथ्वीराज ने अकेलेपन को अभिशाप बताया है. निजी जिंदगी में चल रही टेंशन और अकेलापन एक्टर को शीतल के करीब लेकर आया. शीतल भी बबलू को अपनी जिंदगी में पाकर खुश हैं. शीतल के मुताबिक एज सिर्फ नंबर गेम है और कुछ नहीं.

Advertisement
शीतल-बबलू पृथ्वीराज

बबलू और शीतल की बॉन्डिंग इंस्टा पर देखी जा सकती है. दोनों साथ में जिम करते हैं. बबलू पृथ्वीराज अपनी लेडीलव संग जिम में रील वीडियोज भी बनाते हैं. शीतल और बबलू की केमिस्ट्री जंचती है. दोनों साथ में अच्छे दिखते हैं. शीतल संग एक्टर के कई पोस्ट्स देखने को मिलते हैं. शीतल भी एक्टर बबलू पृथ्वीराज की तरह फिटनेस फ्रीक हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nija (@nijaacecoach)

शीतल के बारे में बबलू ने क्या कहा?
शीतल संग रिश्ता सामने आने के बाद बबलू को काफी ट्रोल किया गया. इसके जवाब में बबलू ने लोगों से पूछा अगर वे कम उम्र की लड़की संग शादी करते हैं तो उसमें गलत क्या है? वे कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं. बबलू के मुताबिक, शीतल उन्हें अच्छे से समझती हैं. जिंदगी के मुश्किल मोड़ पर शीतल ने उनका साथ दिया था. उनके बीच अच्छी कंपैटिबिलिटी है. वे दोनों पिछले 1 साल से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों को वाइब्स मैच करती है. एक्टर ने बताया कि शीतल के परिवार को भी इस रिश्ते की  जानकारी है. उन्हें उनके प्यार से कोई आपत्ति नहीं है.


हम तो यही कहेंगे शीतल और बबलू के प्यार को किसी की नजर न लगें. उनकी खूबसूरत जोड़ी बनी रहे.


 

Advertisement
Advertisement