scorecardresearch
 

भाई की शादी में उर्वशी रौतेला का करोड़ों का लुक, 35 लाख का लहंगा, 85 लाख की जूलरी में छाईं एक्ट्रेस

उर्वशी रौतेला ने भाई की शादी में अपने ग्लैमरस लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली. वेडिंग फोटोज में उर्वशी आइवरी रंग के लहंगे में दिख रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ टीम अप किया. उर्वशी के लहंगा-चोली पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. उर्वशी के इस लुक की कीमत करोड़ों में है.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला और उनके भाई
उर्वशी रौतेला और उनके भाई

Urvashi Rautela Brother's Wedding: बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर ही अपने लुक्स और बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. उर्वशी इन दिनों अपने भाई की शादी अटेंड करने में बिजी हैं. शादी से उर्वशी के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. 

भाई की शादी में उर्वशी का धमाल

उर्वशी शहर की हलचल से दूर उत्तराखंड की पहाड़ियों में भाई की शादी में खूब मस्ती कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने होमटाउन गई थीं. इतना ही नहीं, उर्वशी अपने पुश्तैनी घर सक्मुंडा गांव जाने से पहले सिद्धबली मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचीं. अपनी बुआ के बेटे की शादी में उर्वशी ने जमकर धमाल मचाया. 

 

उर्वशी रौतेला ने भाई की शादी में अपने ग्लैमरस लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली. वेडिंग फोटोज में उर्वशी आइवरी रंग के लहंगे में दिख रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ टीम अप किया. उर्वशी के लहंगा-चोली पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. सिक्विन और स्टोन के बॉर्डर वाले शीयर दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस ने अपने एथनिक लुक को कंप्लीट किया. एक्सेसरीज के लिए उर्वशी ने स्टोन एक्सेंट और ग्रीन ड्रॉप बीड्स वाली हैवी जूलरी चुनी. 

Advertisement

 

इतनी है उर्वशी के लुक की कीमत

उर्वशी का लुक तो आपने देख लिया, लेकिन उर्वशी के लहंगे का प्राइज जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. एक्ट्रेस के लहंगे की कीमत 35 लाख रुपये है और एक्सेसरीज की कीमत करीबन 85 लाख रुपये तक है. कुल मिलाकर भाई की शादी में उर्वशी के लुक की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये है. क्या हुआ सुनकर उड़ गए ना होश?

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी साउथ की फिल्म में नजर आएंगी. वो अभिनेता राम पोथिनेनी के साथ फिल्म में काम कर रही हैं. उर्वशी "इंस्पेक्टर अविनाश" में रणदीप हुड्डा के साथ भी दिखेंगी. इसके अलावा वो मिशेल मोरोन के साथ एक बड़ी हॉलीवुड शुरुआत भी कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement