scorecardresearch
 

अभिषेक बजाज करने जा रहे वेब सीरीज योर ऑनर 2 से डिजिटल डेब्यू, टीवी के रहे चहेते स्टार

आपको बता दें की अभिषेक बजाज ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. वो “परवरिश”, “दिल देके देखो”, “ सिलसिला प्यार का” और कई टीवी शोज़ में नज़र आ चुके है और अब उन्होंने बॉलीवुड और बड़े परदे की ओर रुख किया है. उन्होंने करण जोहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2” से डेब्यू किया और अब वो वेब शोज़ और फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में नज़र आएंगे.

Advertisement
X
अभिषेक बजाज
अभिषेक बजाज

सोनी लिव पर बहुत जल्द आने वाली है नई वेब सीरीज, जिसका नाम है “योर ऑनर 2” और इस वेब सीरीज से वापसी कर रही हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस माहि विज. इस वेब सीरीज में अहम किरदार में नज़र आएंगे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फेम अभिषेक बजाज. आजतक से खास बातचीत में अभिषेक ने इस बारे में बताते हुए कहा “इस वेब सीरीज में मेरा किरदार बहुत ही स्ट्रोंग है, उसमें बहुत से वेरिअशन हैं. मुझे लगता है की किरदार भले ही कुछ भी हो, छोटा सा ही क्यों न हो लेकिन स्ट्रोंग होना चाहिए. इस वेब सीरीज में भी मेरे किरदार में बहुत कुछ अलग है, शूटिंग की बात करूं तो इसका शूट कम्पलीट हो गया है.”  

एक्टर ने दी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी
अभिषेक बजाज इसके आलावा फिल्म “चंडीगढ़ करे आशिकी” में भी नजर आएंगे. अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की बात करते हुए अभिषेक ने कहा “बहुत से प्रोजेक्ट्स और शूट फिलहाल होल्ड पर है, क्योंकि सेफ्टी पहले है और सब आगे पोस्टपोन हो गई है चीजें, लेट्स सी कब शुरू होता है सब. मुझे पर्सनली शूट करना बहुत पसंद है, लेकिन पेंडेमिक में शूट करना उतना ही मुश्किल है लेकिन ऐसा है की शो मस्ट गो ऑन, वैसे भी लाइफ आप स्टॉप नहीं कर सकते हो और अगर आप घर में ही लॉक हो तो मेंटल हेल्थ का भी प्रॉब्लम होने लगता है लोगों को, मुझे हमेशा ही कुछ अलग करैक्टर प्ले करने में मजा आता है, कुछ इंट्रस्टिंग हो तो मैं कुछ भी रोल करने को तैयार हूं.”  

मशहूर सिंगर को सगाई टूटने पर हुआ अपने जेंडर का एहसास, किया चौंकाने वाला खुलासा

Advertisement

कोरोना की वजह से शूटिंग रुकी है लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह घूमना चाहते हैं. उन्होंने कहा “मुझे वेकेशन पर जाना है ट्रेवल करना है मेरी फैमिली के साथ, मुझे ट्रेवल करना बेहद पसंद है जो मैं अभी कर नहीं पा रहा हूं.” 

आपको बता दें की अभिषेक बजाज ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी वो “परवरिश”, “दिल देके देखो”, “ सिलसिला प्यार का” और कई टीवी शोज में नजर आ चुके है और अब उन्होंने बॉलीवुड और बड़े परदे की ओर रुख किया है. उन्होंने करण जोहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” से डेब्यू किया और अब वो वेब शोज और फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में नजर आएंगे.   

 

Advertisement
Advertisement