scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी के दौरान हुई साउथ एक्ट्रेस के पति की मौत, बोलीं- लोगों के तानों से हंसना भूल गई थी

39 साल के चिरंजीवी का निधन हार्ट अटैक से हुआ था. उस दौरान मेघना प्रेग्नेंट थीं. मेघना को की मुश्किलों का अकेले ही सामना करना पड़ा. एक इंटरव्यू में मेघना ने बताया कि कैसे उन दिनों वो अकेले ही रोती रहती थीं. मुश्किल दौर को याद कर मेघना ने बताया कि लोगों के जजमेंट्स से डील करना कितना दर्दनाक था.

Advertisement
X
मेघना राज सरजा
मेघना राज सरजा

साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघना राज ने अपने सपनों के राजकुमार चिरंजीवी सरजा से अप्रेल 2018 में शादी की थी. मेघना और चिरंजीवी ने शादी से पहले दस साल तक एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन किस्मत को इनका साथ ज्यादा लंबा मंजूर नहीं था. 7 जून 2020 को चिरंजीवी इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने के बाद मेघना को सबकुछ अकेले ही मैनेज करना पड़ा. यहां तक कि लोग उन्हें कई भद्दे ताने तक दिया करते थे. मेघना ने बताया कि वो हंसने से भी डरने लगी थीं.

एक्ट्रेस को लोगों ने दिए ताने

39 साल के चिरंजीवी का निधन हार्ट अटैक से हुआ था. उस दौरान मेघना प्रेग्नेंट थीं. मेघना को की मुश्किलों का अकेले ही सामना करना पड़ा. एक इंटरव्यू में मेघना ने बताया कि कैसे उन दिनों वो अकेले ही रोती रहती थीं. मुश्किल दौर को याद कर मेघना ने बताया कि लोगों के जजमेंट्स से डील करना कितना दर्दनाक था. उन्हें अलग-अलग लोग अलग-अलग तरह के सॉल्यूशन देते थे.

मेघना ने कहा- कई लोग मेरे पास आकर कई तरह की बातें करते थे और चाहते थे कि मैं उनकी तरह इस दुख से उबरने की कोशिश करूं, लेकिन मैं उनकी तरह नहीं हूं. ऐसा होने वाला नहीं था. क्योंकि मैं जेनेटिकली या बायोलॉजिकली वैसी नहीं हूं जैसा वो चाहते हैं. वो चाहते थे कि मैं एक तरह से बिहेव करूं, जैसा कि विधवा औरतें करती हैं. उन्हें ऐसा लगता था कि वो सही हैं. लेकिन मेरा तरीका अलग है. वैसे ही मेरे ब्रदर इन लॉ का भी तरीका रहा होगा.  

Advertisement

हंसने से लगने लगा था डर

मेघना ने कहा वो हंसना तो जैसे भूल ही गई थीं. क्योंकि अगर उन्होंने ऐसा किया तो लोग उन्हें जज करने लगेंगे. लोग बाते बनाते थे कि कैसे ये अपने पति के जाने के बाद भी इतनी खुश है. उन्होंने लोगों के मीन कमेंट्स का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि लोग कैसे उनसे बार बार पूछते थे कि कब मैं इस दुख से उबर पाउंगी. 

मेघना ने कहा-  बहुत लोग थे जो आकर मुझसे कहते थे कि मुझे नहीं लगता कि बाकी किसी को चिरंजीवी के जाने से इतना फर्क पड़ा है. मुझे लगता था, आपको कैसे पता चलेगा, क्योंकि हर कोई आपकी तरह रिएक्ट नहीं करेगा. आपके स्टैंडर्ड पर गिरकर नहीं बोलेगा. ऐसा कई बार हुआ कि मैं जोर से हंसना चाहती थी, लेकिन हंस नहीं पाई, क्योंकि मैं डर जाती थी. मैं डर जाती थी कि लोग क्या सोचेंगे. लोग मुझे जज करेंगे, कि मैं इतनी तेज हंस रही हूं. वो मुझसे पूछेंगे कि - हो गया तुम्हारा दुख खत्म, अब तुम ठीक हो, शांत हो. आप सोच सकते हो! मैं सच में डर गई थी. 

मैं भी इंसान हूं

वहीं लोगों से मिलने वाली हमदर्दी के बारे बताते हुए मेघना ने कहा- कई लोग बहुत मतलबी भी मिले. जिन्होंने ये तक कहा कि उससे हमदर्दी मत जताओ, सब कुछ तो है उसके पास. मतलब ठीक है, मेरे पास है सब कुछ. मैं एक अच्छी सेटल्ड फैमिली बैकग्राउंड से आती हूं. मैं कम्फर्टेबल लाइफ जी सकती हूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं इंसान नहीं हूं. क्या मेरा रिश्ता झूठा है. इसका मतलब मुझे दर्द नहीं होता. कैसे लोग इस तरह के कमेंट्स पास कर सकते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement