scorecardresearch
 

Film wrap: जान से मारने की धमकी पर सलमान क्या बोले? PS2 ने दो दिन में कमाए 100 करोड़

फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन क्या हुआ खास. मुंबई पुलिस की ओर से सलमान खान को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी एक्टर को सिक्योरिटी मिली है जो उन्हें एस्कॉर्ट करती है. इसके अलावा मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन क्या हुआ खास. सलमान ने कहा- मैं जहां भी जा रहा हूं सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं. यहां पर हूं तो किसी भी चीज की जरूरत नहीं है, यहां पर टोटली सेफ है. इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम. इसके अलावा चोल साम्राज्य की कहानी पर बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, विक्रम और कार्थी जैसे एक्टर्स को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म को रिव्यू बहुत अच्छे मिले हैं और ये इंडिया ही नहीं, ओवरसीज मार्किट में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. 

सिंधु घाटी सभ्यता पर फिल्म बनाना चाहते थे RRR डायरेक्टर राजामौली, पाकिस्तान ने अड़ाई टांग!
ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बताया है कि उन्हें सिंधु घाटी सभ्यता पर फिल्म बनाने का एक बेहतरीन आईडिया आया था. लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान की वजह से वो इस आईडिया को आगे डेवलप नहीं कर पाए. राजामौली का आईडिया जानने के बाद ट्विटर की जनता उनसे काफी इम्प्रेस नजर आई. 

'इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम...', जान से मारने की धमकी पर बोले सलमान खान
मुंबई पुलिस की ओर से सलमान खान को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी एक्टर को सिक्योरिटी मिली है जो उन्हें एस्कॉर्ट करती है. सलमान ने कहा- मैं जहां भी जा रहा हूं सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं. यहां पर हूं तो किसी भी चीज की जरूरत नहीं है, यहां पर टोटली सेफ है. इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम.

Advertisement

इंजीनियरिंग का बंदा, जिसके हुनर ने मण‍िरत्नम को किया इम्प्रेस, जानें कैसे मिली राइटर दिव्य प्रकाश दुबे को PS-2
मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन जब हिंदी में रिलीज हुई, तो क्रिटिक्स ने इसके हिंदी में हुए लेखन की तारीफ की थी. दरअसल जिस खूबसूरती से फिल्म के संवाद को ट्रांसेलट किया गया था, उससे तो महसूस नहीं हो रहा था कि कोई डब फिल्म चल रही है. इस फिल्म के हिंदी डायलॉग राइटर और जाने-माने लेखक दिव्य प्रकाश दुबे हमसे कई किस्से शेयर करते हैं. 

'पोन्नियिन सेल्वन- 2' दो दिन में पहुंची 100 करोड़ पार, हिंदी में बढ़ी कमाई, अमेरिका में भी जोरदार कलेक्शन कर रही ऐश्वर्या की फिल्म
मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. चोल साम्राज्य की कहानी पर बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, विक्रम और कार्थी जैसे एक्टर्स को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म को रिव्यू बहुत अच्छे मिले हैं और ये इंडिया ही नहीं, ओवरसीज मार्किट में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. आइए बताते हैं फिल्म की कमाई. 

शाहरुख की 'जवान' का न टीजर आया न ट्रेलर, फिर भी फर्स्ट डे-फर्स्ट शो के लिए फैन्स तैयार, क्या मई में होगा फिल्म का प्रमोशन धुआंधार?
'पठान' से थिएटर्स में धमाका करने वाले शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' है. फिल्म की रिलीज में अब लगभग एक महीना ही बचा है, लेकिन मेकर्स की तरफ से कोई प्रमोशनल कंटेंट नहीं शेयर किया गया है. फिर भी 'जवान' का क्रेज अलग लेवल पर है और उनका फैन क्लब दुनिया भर में फर्स्ट डे-फर्स्ट शो के लिए तैयार है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement