
फिल्म दर्शकों के लिए अगस्त का दूसरा शुक्रवार बहुत मजेदार होने वाला है. इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक, सनी देओल की 'गदर' का सीक्वल 22 साल बाद थिएटर्स में पहुंचने के लिए तैयार है. इसी के साथ थिएटर्स में एक और सीक्वल रिलीज होने जा रहा है जिसके लिए फैन्स ने 11 साल इंतजार किया है. अक्षय कुमार की 'OMG 2', 11 अगस्त को थिएटर्स में सनी की फिल्म के सामने होगी.
दोनों ही फिल्में ऐसी हैं जिनका इंतजार जनता को सालों से है. दोनों ही फिल्मों के लीड स्टार को एक अदद हिट फिल्म की बहुत जरूरत है. दोनों ही सीक्वल्स की पहली फिल्म को एक कल्ट स्टेटस मिल चुका है. अक्षय कुमार और सनी देओल, दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. ऐसे में सबकी नजर इस तगड़े क्लैश पर लगी हुई है, जिसके लिए हिंदी फिल्म फैन्स पूरी तरह तैयार हैं. मगर इस खेल में एक तीसरा खिलाड़ी भी है, जिसका कद बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा है और वो अकेले दोनों फिल्मों का खेल खराब कर सकता है.

बड़े क्लैश से एक दिन पहले आ रहे हैं 'थलाइवा'
11 तारीख को अक्षय की 'OMG 2' और सनी की 'गदर 2' ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं होंगी. बल्कि इनसे ठीक एक दिन पहले ही एक और बड़ी फिल्म भी आ रही है. 'थलाइवर' रजनीकांत दो साल के ब्रेक के बाद थिएटर्स में लौट रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
अक्षय और सनी तो बड़े स्टार्स हैं ही, मगर रजनीकांत बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का कद कितना ऊंचा है, ये शायद अब बताने की बात भी नहीं रह गई है. रजनीकांत की फिल्म का रिलीज होना बॉक्स ऑफिस पर दिवाली जैसा माहौल बना देता है. ऐसे में सनी और अक्षय की फिल्मों की टक्कर के बीच, रजनी की 'जेलर' बाजी मार सकती है. 'जेलर' के साथ कई ऐसी वजहें जुड़ी हैं जो फैन्स को इस फिल्म तक खींच लाएंगी.
रजनीकांत के कमबैक का इंतजार
बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत के कद को मैच करने वाली आखिरी ब्लॉकबस्टर '2.0' थी. इसके बाद आईं उनकी फिल्में 'पेट्टा' 'दरबार' और 'अन्नाथे' बॉक्स ऑफिस पर उस तरह परफॉर्म नहीं कर सकीं जैसे उम्मीद की जा रही थी. इन तीनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 250 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छू सका. '2.0' से ठीक पहले रजनीकांत की 'काला' भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बड़ी मुश्किल से 150 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी.

रजनीकांत के खाते में लंबे समय से ऐसी बड़ी हिट नहीं आई है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ऐसे में 'जेलर' से जनता को वैसी कमाई की उम्मीद है जो तमिल सिनेमा के 'सुपरस्टार' रजनीकांत के कद को सूट करती है.
रजनी का अनदेखा, नया अंदाज
'जेलर' से फैन्स को बड़ी उम्मीदें इसलिए भी हैं क्योंकि मेकर्स इस फिल्म में रजनी को फुल ऑन मास अवतार में लेकर आ रहे हैं. उनका एक्शन बहुत ज्यादा रॉ होने वाला है और रजनीकांत जैसे कद्दावर इंडियन स्टार के लिए जबरदस्त एलिवेशन सीन्स फिल्म में होंगे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म में रजनी एक जेलर का रोल कर रहे हैं जिसकी जेल में कैद एक खूंखार अपराधी को छुड़ाने के लिए उसकी पूरी गैंग आ धमकती है. ये प्लॉट ही बताता है कि फिल्म के हीरो रजनीकांत के पास कितने बड़े एक्शन सीन्स होने वाले हैं.

'जेलर' के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार अबतक कई बार कह चुके हैं कि फिल्म में उन्होंने रजनीकांत के लिए ऐसे एक्शन सीन्स तैयार किए हैं जिन्हें देखकर ऑडियंस का मुंह खुला रह जाएगा. 'जेलर' के एक्शन डायरेक्टर स्टन शिवा हैं, जो साउथ सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन मास्टर्स में से एक हैं. फिल्म के गाने 'हुकुम' में ही रजनीकांत की जितनी झलक दिखी है, उससे ही फैन्स उनके इस अवतार को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.
डायरेक्टर नेल्सन की रेपुटेशन
तमिल सिनेमा में नेल्सन का नाम उन यंग डायरेक्टर्स की लिस्ट में लिया जाता है, जिनका क्राफ्ट बहुत इम्प्रेस करने वाला है. 2018 में डेब्यू करने वाले नेल्सन ने अपनी पहली ही फिल्म से डार्क ह्यूमर और टेक्निकल ब्रिलियंस से क्रिटिक्स का दिल खूब जीता है. उनकी लास्ट फिल्म थलपति विजय के साथ 'बीस्ट' थी, जिसे बहुत तारीफ नहीं मिली. इसके बावजूद उन्होंने जनता के फेवरेट स्टार्स में से एक विजय को फिल्म में जो ट्रीटमेंट दिया वो शानदार था. वो अपने हीरोज को बहुत जानदार लार्जर-दैन-लाइफ ट्रीटमेंट देते हैं. और इस तरह के ट्रीटमेंट के लिए रजनीकांत से बेहतर भला कौन हो सकता है.

दमदार कास्ट
रजनीकांत के साथ 'जेलर' में एक ऐसी दमदार कास्ट है, जिसमें एक-एक नाम अपनी सॉलिड परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. कन्नड़ स्टार शिवा राजकुमार फिल्म में एक बड़ा रोल कर रहे हैं. अपने बेहद सॉलिड काम के लिए पॉपुलर वसंत रवि भी 'जेलर' में नजर आने वाले हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस तमन्ना हैं और उनके साथ ही, 'बाहुबली' की शिवगामी रम्या कृष्णन का नाम भी कास्ट में है.
मलयालम सिनेमा में ज्यादा काम करने वाले दमदार एक्टर विनायाकन और बॉलीवुड वेटरन जैकी श्रॉफ भी 'जेलर' की पावर बढ़ा रहे हैं. मलयालम सिनेमा के लेजेंड मोहनलाल 'जेलर' में एक स्पेशल रोल कर रहे हैं जिसकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. अगर इस बेहद सॉलिड कास्ट में दमदार एक्टर्स के नाम देखकर ही आप एक्साइटेड हो रहे हैं तो जान लीजिए कि योगी बाबू और सुनील (पुष्पा के विलेन) भी 'जेलर' में हैं.
'जेलर' में म्यूजिक और स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर का है. अगर आप साउथ सिनेमा बहुत नहीं फॉलो करते हैं तो बता दें, शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' में जिस थीम म्यूजिक से ही फैन्स के रोंगटे खड़े हो गए थे, वो अनिरुद्ध का ही है. साउथ फिल्मों में अनिरुद्ध को म्यूजिक जीनियस माना जाता है. उनके म्यूजिक के साथ रजनी की एंट्री ही थिएटर्स में जुटी भीड़ को क्रेजी करने के लिए काफी है.

सुपरस्टारडम की सबसे बड़ी खासियत है कि ये चीज कभी गायब नहीं होती. एक अच्छी फिल्म और सबकुछ बदल जाता है. पिछले साल ही तमिल सिनेमा के सुपरस्टार्स में से एक कमल हासन ने 'विक्रम' से ऐसा कमबैक किया है कि जनता का मुंह खुला रह गया. इसी साल शाहरुख खान ने 'पठान' से बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस का इतिहास बदल दिया है. रजनीकांत तो ऐसे स्टार हैं जिनकी पॉपुलैरिटी पूरे इंडिया में है. 'जेलर' का हिंदी समेत, पांच भाषाओं में रिलीज होनाअपने आप में एक बहुत बड़ा फैक्टर है.
रजनीकांत को वैसे तो अपने स्टारडम का लेवल साबित करने जैसी कोई जरूरत नहीं है. लेकिन सिर्फ एक सॉलिड फिल्म से उनका लेजेंड स्टेटस देखने से चूक रही जनता, फिर से उनकी दीवानी हो जाएगी. और अगर 'जेलर' वो फिल्म निकली तो यकीनन 'OMG 2' और 'गदर 2' की कमाई पर असर पड़ेगा. रजनीकांत की फिल्म का एक दिन पहले रिलीज होना, अक्षय और सनी की फिल्मों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.