रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में सिन्हा परिवार नजर आने वाला है. Pushpa 2: The Rule ट्रेलर ने फैंस को खूब अमेज किया है. डेनमार्क की 21 साल की Victoria Kjaer Theilvig ने मिस यूनिवर्स 2024 का टाइटल अपने नाम किया है.
'मेरी जान ले लो, इसकी बचा दो', इमोशनल हुए सिद्धू, पत्नी के कैंसर पर बोले- टूट गया था
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में 5 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू गेस्ट बनकर आए. उनके साथ पत्नी नवजोत कौर, हरभजन सिंह और गीता बसरा भी थीं.
'सिर्फ मेरा पति मुझे खामोश कर सकता है', बोलीं सोनाक्षी, पिता शत्रुघ्न भी नहीं बैठे चुप
'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में सिन्हा परिवार नजर आने वाला है. सोनाक्षी अपने पेरेंट्स संग शो में दिखेंगी.
Pushpa 2: The Rule Trailer: इंटरनेशनल खिलाड़ी बना 'पुष्पा', वसूलेगा अपना हक, जारी हुआ धमाकेदार ट्रेलर
Pushpa 2: The Rule ट्रेलर ने फैंस को खूब अमेज किया है. मासी एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर अल्लू अर्जुन के चाहने वालों का दिल जीत रहा है.
'मैं दिल, दिमाग और आत्मा से भारतीय हूं', अक्षय कुमार की देशभक्ति पर उठे सवाल, दिया जवाब
अक्षय ने बताया कि वो लंबे समय से इसकी प्लानिंग कर रहे थे. इसका दोनों देशों के तनाव से कोई लेना देना नहीं था.
Miss Universe 2024: डेनमार्क की 21 साल की विक्टोरिया के सिर सजा ताज, भारत की रिया सिंघा टॉप 12 से बाहर
डेनमार्क की 21 साल की Victoria Kjaer Theilvig ने मिस यूनिवर्स 2024 का टाइटल अपने नाम किया है. दूसरी तरफ, प्रतियोगिता में इंडिया को निराशा हाथ लगी.
'फेक नैरेटिव ज्यादा दिन नहीं चलता, सच सामने आ ही जाता है...', PM मोदी ने की साबरमती रिपोर्ट फिल्म की तारीफ
गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को पीएम नरेंद्र मोदी ने अच्छी फिल्म बताया है और लिखा है कि- ये अच्छी बात है कि ये सच्चाई सामने आ रही है, वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें.