scorecardresearch
 

प्रदीप पांडे चिंटू की 'चलते-चलते' का ट्रेलर रिलीज, लंदन में शूट हुई है फिल्म

प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म 'चलते-चलते' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ काजल राघवानी भी अहम रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में हैं. ट्रेलर में काजल राघवानी और प्रदीप पांडे की जोड़ी कमाल लग रही है. चलते-चलते के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिसपॉन्स मिलना शुरू हो गया.

Advertisement
X
प्रदीप पांडे चिंटू, काजल राघवानी
प्रदीप पांडे चिंटू, काजल राघवानी

प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी स्टारर फिल्म 'चलते चलते' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म एक फास्ट फॉरवर्ड हो चुकी लाइफ की लव स्टोरी है. इस फिल्म का ट्रेलर फिलमची भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.  इसका फर्स्ट लुक भी आउट किया गया है, जो बेहद रोमांटिक है. फिल्म के पोस्टर में चिंटू और काजल का रोमांटिक एपीयरेंस नजर आ रहा है. आनरा गुप्ता भी पोस्टर की शान बढ़ाती दिखीं. फिल्म में अवधेश मिश्रा, अमित शुक्ला व अनिता रावत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. लंदन में शूट होने वाली यह प्रदीप पांडेय चिंटू की पहली फिल्म है.

लंदन में शूट हुई फिल्म
'चलते चलते' का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. अगर बात फिल्म के ट्रेलर की करें, तो फिल्म की कहानी लंदन बेस्ड है, जहां चिंटू को काजल से प्यार होता है. उससे पहले दोनो के बीच तकरार का भी एंगल है.  फिर दोनो की खट्टी-मीठी लव वाली जर्नी शुरू होती है और शादी तक मामला पहुंचती है. लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है कि दोनों की राहें जुदा हो जाती हैं.

इसके आगे कहानी में क्या होता है. ये सस्पेंस ट्रेलर छोड़ जाता है. इसके लिए फिल्म देखनी होगी. लेकिन ट्रेलर के हिसाब से फिल्म का गाना एक से बढ़कर एक है. संवाद में फ्रेशनेस है. यह प्योर फैमिली लव ड्रामा है, जो भरपूर एंटरटेनमेंट के साथ दर्शकों के लिए पैसा वसूल फिल्म होने वाली है. 

Advertisement

फिल्म 'चलते चलते' की कहानी राजन अग्रवाल ने लिखी है. फिल्म के शानदार गानों की लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और ओम झा ने बनाई है, जिसमें संगीत दिया है ओम झा ने. डीओपी वासु हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता और संजय कोर्वे हैं. पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो 3 में हुआ है. कॉन्सेप्ट पीयूष सिंह और राकेश गौतम का है.

निरहुआ की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
'चलते चलते' के अलावा आज निरहुआ की फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है. 'सबका बाप अंगूठा छाप' में निरहुआ संग अक्षरा सिंह भी अहम रोल अदा करने वाली हैं. फिल्म में निरहुआ साइंटिस्ट बने हैं. वहीं अक्षरा उनकी पत्नी का रोल अदा करेंगी. 

अब देखना होगा कि दोनों ट्रेलर में किसको को फैंस का ज्यादा प्यार मिलता है. 


 

Advertisement
Advertisement