scorecardresearch
 

Film Wrap: PM मोदी के बयान के बाद हो रही 'पठान' की चर्चा, तारक मेहता को मिला नया टप्पू

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी मिक्स्ड रहा है. शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक क्लिप वायरल हो रही है.

Advertisement
X
पठान
पठान

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी मिक्स्ड रहा है. शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक क्लिप वायरल हो रही है. इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने नए टप्पू को ढूंढ लिया है. नीतीश भलूनी यह किरदार निभाते नजर आएंगे. 

Bigg Boss 16: 80 हजार का जूता- करोड़ों की ज्वैलरी, बिग बॉस में एमसी स्टैन ने दिखाया 'पैसों का टशन', फैंस की बदौलत जीत पाएंगे शो?
Bigg Boss 16:  एमसी स्टैन ने कई रैप सॉन्ग गाए हैं. महज 23 की उम्र में वो स्टार बन गए हैं. उनके गाने यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. लेकिन बिग बॉस में वो कमाल नहीं दिखा पाए. उनमें कभी भी शो जीतने का फायर नहीं दिखा. वो काफी हल्के में गेम को लेते दिखे हैं. 

'श्रीनगर में दशकों बाद शोज हाउसफुल', PM मोदी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्यों होने लगी 'पठान' की चर्चा?
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक क्लिप वायरल हो रही है. उन्होंने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा- श्रीनगर के अंदर दशकों बाद थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं. पीएम की इस बात को लोग पठान मूवी से जोड़ रहे हैं.

Advertisement

कियारा-सिद्धार्थ की शादी, पंड‍ित जी को कितनी मिली दक्षि‍णा? सामने आई इनसाइड डिटेल
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को सात वचन दिलाने वाले पंडित जी ने मीडिया से कपल के बारे में खुलकर बात की. पंडित जी का कहना, दोनों बहुत प्यारे कपल हैं. दोनों धर्म यानी लोगों के प्रति अच्छे विचार रखते हैं. इसके अलावा पंडित जी ने ये भी बताया कि उन्हें बिग फैट इंडियन वेडिंग के लिए कितनी दक्षिणा मिली. 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नए टप्पू की एंट्री, राज अनादकट को इस एक्टर ने किया रिप्लेस
आपको बता दें कि नीतीश 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने से पहले 'मेरी डोली मेरे अंगना' में नजर आए थे. टीवी इंडस्ट्री में नीतीश का यह एक बहुत बड़ा ब्रेक हो सकता है, क्योंकि पिछले 14 सालों से यह शो ऑडियन्स का नंबर वन शो बना हुआ है. 

Alone song: कपिल शर्मा को गर्लफ्रेंड ने छोड़ा, टूटा दिल, रिलीज हुआ नया गाना
कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं, जिन्हें देखते ही लोगों के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल आ जाती है. फैंस को उम्मीद रहती है कि कपिल जब भी सामने आएंगे, सबको गुदगुदा कर ही जाएंगे. पर सॉरी बॉस. 'अलोन' में कपिल शर्मा ने आपकी उम्मीदों से हटकर काम किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement