scorecardresearch
 

Film wrap: पति के प्यार में डूबीं परिणीति चोपड़ा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बोले खेसारी लाल यादव

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड के सबसे एडोरेबल कपल हैं. उनके बारे में जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.

Advertisement
X
राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा
राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक इनफॉर्मेटिव आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा तो फैंस उनसे राघव के बारे में बात करने लगे. इसके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फैंस के फेवरेट हैं. वो अपनी नेकदिली और सच्चाई के लिए जाने जाते हैं.

'मेरी बीवी को डराना मुश्किल नहीं नामुमकिन है' शादी के कुछ दिनों बाद क्यों बोले जहीर
सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम स्टारर फिल्म 'ककूदा' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.

'राघव सबसे क्यूट', पति के प्यार में डूबीं परिणीति, बताया कब से था क्रश
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड के सबसे एडोरेबल कपल हैं. उनके बारे में जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. 

दूसरी शादी के बाद पापा बनेंगे 56 के अरबाज? पत्नी संग पहुंचे हॉस्पिटल, पैप्स ने पूछा-क्या खुशखबरी...
अरबाज खान ने पिछले साल दिसंबर में अपनी लेडी लव शूरा खान संग दूसरी शादी करके घर बसाया था. शादी के बाद वो पत्नी संग काफी खुश हैं.

'पत्नी के भी अफेयर होते', एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते पर हुआ सवाल, एक्टर बोला- कलियुग है
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फैंस के फेवरेट हैं. वो अपनी नेकदिली और सच्चाई के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

'शर्म आनी चाह‍िए...' गुस्से में बोलीं आरती, 2 महीने बाद उड़ी शादी टूटने की अफवाह
गोविंदा की भांजी और टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह ने इस साल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी करके नया सफर शुरू किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement