scorecardresearch
 

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ी पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट, 10 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान की फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट ब्लॉकबस्टर हिट हो चुकी है. इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. डायरेक्टर बिलाल लशारी की बनाई ये फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. इसी के साथ इसका नाम इतिहास में जुड़ गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट में फवाद खान
पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट में फवाद खान

पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट ने रिलीज के 10 दिनों में बड़ा कमाल कर दिखाया है. एक्टर फवाद खान की ये फिल्म रिलीज के बाद से ही कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने में लगी हुई है. इसी के साथ अब इसने 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लिया है. 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट की दहाड़ देश और विदेशों में सुनने मिल रही है.

100 करोड़ के क्लब में फवाद की फिल्म

पाकिस्तान के साथ-साथ इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दुबई संग अन्य देशों में रिलीज किया गया है. ऐसे में देश के साथ-साथ विदेशी दर्शकों के दिल को भी द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट भा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार चला गया है. ये कारनामा फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में करके दिखाया है. 

लशारी 

बना चुकी है कई रिकॉर्ड्स 

खबरों के अनुसार, द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.4 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) कमाए थे. वहीं पहले दिन फिल्म की इंटरनेशनल कमाई 4.9 करोड़ रुपये थी. कुल-मिलाकर ये कीमत 9.3 करोड़ रुपये हो गई थी. अपने ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने दुनियाभर में 50.91 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था.

Advertisement

हफ्तेभर में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 करोड़ रुपये के पार चला गया था. साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इसने टॉप 7 पाकिस्तानी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को मिलाकर जो कमाई थी उसे पार कर लिया था. अब फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाकिस्तानी सिनेमा के इतिहास में जगह बना ली है. 

अपने पहले हफ्ते में धुआंदार परफॉरमेंस देने और रिकॉर्ड बनाने के बाद द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट दूसरे हफ्ते में भी कमाल कर सकती है. इस फिल्म को डायरेक्टर बिलाल लशारी ने बनाया है. ये 1979 में आई पाकिस्तान की क्लासिक फिल्म मौला जट्ट का रीमेक है. कोरोना काल के बाद पाकिस्तान में बड़ी हिट साबित होने वाली ये पहली फिल्म है.

फिल्म में एक्टर फवाद खान ने मौला जट्ट का लीड रोल निभाया है. माहिरा खान उनकी प्रेमिका मुक्खो के किरदार में हैं. हमजा अली अब्बासी, मौला के दुश्मन नूरी नट का किरदार निभा रहे हैं. एक्ट्रेस हुमैमा मलिक भी फिल्म का फिल्म अहम हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement