हैदराबाद में चल रहे मिस वर्ल्ड 2025 पेजेंट को लेकर बड़ा विवाद गरमाया है. ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने इंडिया आईं मिस इंग्लैंड 2024 मिला मैगी ने बीच में ही ये प्रतियोगिता छोड़ दी है. उन्होंने ऑर्गनाइजर्स पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. मिला के मुताबिक, तेलंगाना में उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया गया. उन्हें प्रोस्टिट्यूट (वेश्या) की तरह फील कराया गया था.
मिला के आरोपों की हुई जांच, नहीं मिले सबूत
PTI के मुताबिक, मिला मैगी द्वारा लगाए गए आरोपों की तेलंगाना के सीनियर IAS ऑफिसर जयेश रंजन ने जांच की. उनका कहना है मिला के कथित हैरेसमेंट के आरोपों का उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है. 24 साल की मिला मैगी ने दावा किया था कि उन्हें तेलंगाना में हैरेस किया गया था. वो 7 मई को पेजेंट में पार्टिसिपेट करने हैदराबाद आईं और 16 मई को लंदन लौट गई थीं.
मिला ने सुनाई आपबीती
'द सन' को दिए इंटरव्यू में मिला ने आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि कंटेस्टेंट्स को पूरा दिन मेकअप में रहने को कहा जाता था. उन्हें दिनभर, यहां तक कि नाश्ते के दौरान भी बॉल गाउन में रहने को कहते थे. उन पर फाइनेंसर्स से मेल जोल बढ़ाने का दबाव डाला गया था. मिला का कहना है वो इवेंट में बदलाव लाने गई थीं. लेकिन उन्हें प्रदर्शन करने वाले बंदरों की तरह बैठा दिया गया था. वो अतीत में फंस गई थीं. वो इसका हिस्सा नहीं रह सकती थीं.
''जहां तक उन्होंने देखा चीजें नहीं बदली थीं. दुनिया के जितने भी क्राउन और सैश हैं उनका कोई मतलब नहीं जब तक आप अपनी आवाज उठाकर बदलाव ना ला सको. मिला ने बताया कि 6 मेहमानों की हर टेबल पर दो लड़कियां मौजूद होती थीं. उन्हें पूरी शाम उनके साथ बैठने और एंटरटेन करने को कहा जाता था. ये गलत था. वो पेजेंट में लोगों को एंटरटेन करने नहीं गई थी.'' वो कहती हैं- मुझे प्रॉस्टिट्यूट जैसा महसूस कराया गया था. मेरे यूं बीच में पेजेंट छोड़ने से फैंस और दूसरे प्रतियोगियों को झटका लगा था.
KT रामा राव ने की जांच की मांग
मिला मैगी संग हुई इस घटना पर रविवार को तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने रिएक्ट किया था. उन्होंने मिला से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनके राज्य में महिलाओं की इज्जत की जाती है. जो भी उन्होंने झेला वो रियल तेलंगाना को रिप्रेजेंट नहीं करता है. उन्होंने मिला के साथ हुए बर्ताव की निंदा करते हुए जांच की मांग की थी.