भारत की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' थिएटर्स में लगातार कमाल कर रही है. सिर्फ 3 दिन में भारत की सबसे कामयाब एनिमेटेड फिल्म बन चुकी 'महावतार नरसिम्हा' लगातार थिएटर्स में दमदार बनी हुई है. माइथोलॉजी पर बेस्ड इस एनिमेटेड फिल्म का क्रेज ऐसा है कि सोमवार से ही इसके टिकट, बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' से भी ज्यादा बिक रहे हैं.
जबकि खुद 'सैयारा' का माहौल भी इतना तगड़ा है जैसा पिछले कई सालों से किसी फिल्म के लिए नहीं नजर आया. अब 'महावतार नरसिम्हा' ने एक और बड़ा कमाल किया है. इस भारतीय एनिमेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर' को भी पीछे छोड़ दिया है.
'महावतार नरसिम्हा' की गूंज रही दहाड़
भारतीय एनिमेटेड फिल्मों को बहुत बड़ी कामयाबी अबतक मिली नहीं है और 2005 में आई 'हनुमान' अभी तक एकमात्र भारतीय एनिमेटेड फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. 'महावतार' नरसिम्हा ने पहले दो दिन में ही 'हनुमान' को पीछे छोड़ दिया था और बॉक्स ऑफिस पर इस इंडियन एनिमेटेड फिल्म का टोटल वीकेंड कलेक्शन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
'महावतार नरसिम्हा' ने असली कमाल तो नए कामकाजी हफ्ते से दिखाना शुरू किया. सोमवार को फिल्म टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो पर इसके टिकट, 'सैयारा' से भी ज्यादा बिके. मंगलवार को भी फिल्म का यही हाल रहा. सोमवार को 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब मंगलवार की ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि पांचवें दिन इस एनिमेटेड फिल्म ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. 'महावतार नरसिम्हा' ने अबतक 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
हॉलीवुड फिल्म से भी आगे निकली 'महावतार नरसिम्हा'
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की एनिमेटेड फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर' भी बीते शुक्रवार ही भारत में रिलीज हुई थी. मार्वल की फिल्में भारत में अच्छी खासी पॉपुलर रही हैं लेकिन उनकी नई फिल्म को भारत में बहुत एवरेज शुरुआत ही मिली. 'द फैंटास्टिक फोर' ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की और अगले दो दिन भी इसकी कमाई 7 करोड़ रुपये से ज्यादा रही.
सैकनिल्क के अनुसार, इस सुपरहीरो फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सोमवार को 'द फैंटास्टिक फोर' की कमाई में बड़ी गिरावट आई और इसका कलेक्शन 1.66 करोड़ तक ही पहुंच सका. मंगलवार को भी फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं बढ़ी और 2 करोड़ तक ही पहुंच सकी.
अबतक 5 दिन में 'द फैंटास्टिक फोर' का इंडिया कलेक्शन 23 करोड़ से थोड़ा ही ज्यादा हुआ है. यानी इसके ही साथ रिलीज हुई भारतीय एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने 5 दिन में करीब 29 करोड़ कमाकर इसे काफी पीछे छोड़ दिया है. करीब 500 स्क्रीन्स पर ही रिलीज ही ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर दमदार बनी हुई है.
ऑडियंस से मिला वर्ड ऑफ माउथ इसे वीकेंड में एक बड़ा जंप दिला सकता है और ये इस शुक्रवार रिलीज होने जा रहीं सन ऑफ सरदार 2-धड़क 2 से टक्कर लेती नजर आएगी. अब देखना ये है कि 'महावतार नरसिम्हा' अगले हफ्ते के नया कमाल करती है.