scorecardresearch
 

Raksha Gupta के इश्क में पागल Khesari Lal Yadav, बोले- दिल दीवाना धड़के तोहरे प्यार में

कमाल की बात ये है कि खेसारी लाल यादव जिस भी एक्ट्रेस के साथ हैं, छा जाते हैं. इस गाने के साथ खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता भोजपुरी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी बन गई है.

Advertisement
X
रक्षा गुप्ता, खेसारी लाल यादव
रक्षा गुप्ता, खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यू भोजपुरी सॉन्ग 2022
  • सुपरहिट हुआ खेसारी का नया गाना

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों अपने नये गाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में खेसारी लाल का न्यू सॉन्ग ‘दिल दीवाना’ (Dil Deewana) रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.

खेसारी लाल का न्यू सॉन्ग 
खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता स्टारर ये सॉन्ग टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता का रोमांटिक अंदाज हर किसी को भा रहा है. कमाल की बात ये है कि खेसारी लाल यादव जिस भी एक्ट्रेस के साथ हैं, छा जाते हैं. इस गाने के साथ खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता भोजपुरी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी बन गई है. 

'रॉकस्टार' बनकर Raksha Gupta संग रोमांस करेंगे Khesari Lal Yadav, इस दिन मिलेगा फैंस को सरप्राइज

म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल, रक्षा गुप्ता के प्यार में दिख रहे हैं. खेसारी, रक्षा से कहते हैं कि ‘दिल दीवाना धड़के तोहरे प्यार में ओढ़नी जबसे बान्हें लगलु जाड़ में…’. इस लाइन के दौरान दोनों ही स्टार्स के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. कम वक्त में खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता के गाने को बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

Advertisement

Sapna Choudhary Dance Video: पति से नाराज हुईं सपना चौधरी, मांग ली 'सोने की तगड़ी'

भोजपुरी स़ॉन्ग में खेसारी लाल ने एक्टर करने के साथ-साथ इसे गाया भी है. खेसारी लाल के साथ गाने को प्रियंका सिंह प्रियंका सिंह (Khesari lal yadav-Priyanka Singh) ने अपनी आवाज दी है. खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता स्टारर इस सॉन्ग का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं इसके लिरिक्स पवन पांडेय ने लिखे हैं. गाने का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है. वहीं गाने के कोरियोग्राफर अनुज आर मौर्या हैं. बहुत कम गाने ऐसे होते हैं, जो दिल को छू जाते हैं. ये भोजपुरी सॉन्ग उन्हीं गानों में से एक है. 

 

Advertisement
Advertisement