scorecardresearch
 

Khesari​​ Lal Yadav Bhojpuri Holi Song 2021: खेसारी लाल यादव का 'दुई रुपया' वीडियो वायरल, व्यूज 8 करोड़ पार

होली पर आधारित भोजपुरी गानों की इन दिनों बाढ़ सी आ गई है. लेकिन इसके बावजूद कुछ चुनिंदा ऐसे गाने हैं जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी में से एक गाना भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भी शामिल है. इस गाने को एक महीने में करीब 9 करोड़ लोगों ने देखा है.

Advertisement
X
Khesari​​ Lal Yadav Bhojpuri Holi Song 2021: खेसारी लाल यादव, भोजपुरी गाना
Khesari​​ Lal Yadav Bhojpuri Holi Song 2021: खेसारी लाल यादव, भोजपुरी गाना

होली पर आधारित भोजपुरी गानों की इन दिनों बाढ़ सी आ गई है. लेकिन इसके बावजूद कुछ चुनिंदा ऐसे गाने हैं जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी में से एक गाना भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भी शामिल है. इस गाने को एक महीने में करीब 9 करोड़ लोगों ने देखा है.

खेसारी लाल यादव (Khesari​​ Lal Yadav) इस नए गाने के बोल हैं 'दुई रुपया'. इस वीडियो को भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस भोजपुरी होली सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और अनीषा पांडे पर फिल्माया गया है.

आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक करीब 88 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है.

गाने को अंतरा सिंह प्रियंका और खेसारी लाल यादव ने मिलकर गाया है. खेसारी लाल यादव के कई और गाने भी काफी देखे जा रहे हैं. जिनमें 'अपनी तो जैसे तैसे', 'बानी बड़ा कंफ्यूज' और 'धोखेबाज हो गया' समेत कई भोजपुरी वीडियो शामिल हैं.

देखें वायरल हो रहा गाने का वीडियो...

Advertisement
Advertisement