scorecardresearch
 

Film wrap: साउथ फिल्म 'कंगुवा' में विलेन बने बॉबी देओल, दूसरे दिन 'फाइटर' की कमाई में भारी उछाल

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. साउथ एक्टर सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंगुवा' के निर्माताओं ने आज के दिन एक बड़ा खुलासा किया है. 'कंगुवा' में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. अब दूसरे दिन भी इसने अच्छी कमाई कर ली है.

'हीरो बनने आया हूं बूढ़े का रोल दे रहे', महाभारत में द्रोणाचार्य का रोल मिलने पर भड़का एक्टर, डांट पड़ी तो निकले आंसू
महाभारत फेम सुरेंद्र पाल ने शुरुआत में गुरु द्रोणाचार्य का रोल रिजेक्ट कर दिया था. वो बूढ़े शख्स का रोल प्ले नहीं करना चाहते थे. जब बीआर चोपड़ा को उनकी ये सोच पता लगी तो उन्होंने एक्टर को खूब सुनाया. इसकी वजह से सुरेंद्र मेकर्स के सामने रो पड़े थे. जानें फिर क्या हुआ था.

साउथ फिल्म 'कंगुवा' में विलेन बने Bobby Deol, मचाएंगे धमाल, खूंखार है फर्स्ट लुक
साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में स्टार के 55वें जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. ये लुक सही में जबरदस्त है.

Advertisement

Bigg Boss फिनाले: टॉप 5 बने, क्या शो भी जीत पाएंगे ये खिलाड़ी? जीतने का किसमें कितना है दम?
बिग विनर बनने की रेस में अभिषेक, अंकिता और मुनव्वर आगे चले रहे हैं. फाइनल रिजल्ट अलग भी हो सकता है. क्या पता मनारा या अरुण शो की ट्रॉफी जीतकर सबको सरप्राइज कर दें. इस रिपोर्ट में जानते हैं पांचों फाइनलिस्ट में से शो जीतने का किसमें कितना है दम.

Fighter Box Office: दूसरे दिन 'फाइटर' की कमाई में भारी उछाल, साउथ में ऋतिक की फिल्म का बोलबाला
इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. अब दूसरे दिन भी इसने अच्छी कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन 'फाइटर' की कमाई में भारी उछाल आया है. विदेशों में भी 'फाइटर' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

पर्दे पर राम बनना नहीं आसान, एक्टर्स ने छोड़ी स‍िगरेट-नॉनवेज, फ‍िर निभाया रोल
स्क्रीन पर भगवान राम का रोल निभाना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं रहा. क्योंकि राम शब्द और इस किरदार से लोगों की आस्था जुड़ी है. इसलिए एक्टर्स को राम बनने के लिए अपने आचरण में भी परिवर्तन लाने पड़े हैं. चाहे वो अरुण गोविल हो या रणबीर कपूर, राम का रोल निभाने क लिए एक्टर्स ने क्या-क्या किया है? 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement