scorecardresearch
 

Bigg Boss फिनाले: टॉप 5 बने, क्या शो भी जीत पाएंगे ये खिलाड़ी? जीतने का किसमें कितना है दम?

बिग विनर बनने की रेस में अभिषेक, अंकिता और मुनव्वर आगे चले रहे हैं. फाइनल रिजल्ट अलग भी हो सकता है. क्या पता मनारा या अरुण शो की ट्रॉफी जीतकर सबको सरप्राइज कर दें. इस रिपोर्ट में जानते हैं पांचों फाइनलिस्ट में से शो जीतने का किसमें कितना है दम.

Advertisement
X
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस के 17वें सीजन का विनर कौन बनेगा? जल्द इसका खुलासा होगा. टॉप 5 में टीवी की संस्कारी बहू अंकिता लोखंडे, चोपड़ा परिवार की बेटी मनारा, एंग्रीयंगमैन अभिषेक कुमार, 'अचानक भयानक' अरुण महाशेट्टी और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपनी जगह बनाई है.  इन पांचों के फैंस अपने फेवरेट स्टार को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड्स में अभिषेक, अंकिता और मुनव्वर आगे चले रहे हैं.

फाइनल रिजल्ट अलग भी हो सकता है. क्या पता मनारा या अरुण शो की ट्रॉफी जीतकर सबको सरप्राइज कर दें. खैर, इतनी माथापच्ची से बेहतर है विनर का नाम जानने के लिए 28 जनवरी का इंतजार किया जाए. इस रिपोर्ट में जानते हैं पांचों फाइनलिस्ट में किसमें है जीतने का दम.

अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता फेम अंकिता की बिग बॉस जर्नी डेली शोप जैसी रही. जहां पति संग लड़ाई, प्यार, जलन...जैसे हर एंगल दिखे.  पति विक्की जैन के इर्द-गिर्द उनकी पूरी गेम दिखी. लोगों ने एक्ट्रेस के इमोशंस को नौटंकी भी कहा. अंकिता का कहना है वो फेक नहीं थीं. रिश्तों के तनाव पर सच्चा रिएक्शन दिया. अंकिता अगर पति के बिना शो में आतीं तो फैंस को उनकी अलग गेम देखने को मिलती. इतना जरूर है एक्ट्रेस की ये जर्नी इमोशनली टफ रही. उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी दिखी. अंकिता को टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. उनका फैंडम तगड़ा है. उनके जीतने के चांस हाई हैं. 

Advertisement

मुनव्वर फारुकी
मुनव्वर फारुकी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वूमन चीटर का टैग मिला था. इस शो में उनकी पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ी हैं. मुनव्वर की रियल पर्सनैलिटी लोगों को दिखी है. वो ट्रोल भी हुए, सवालों के घेरे में घिरे. बावजूद इसके अपनी कमियों को उन्होंने कुबूल किया और गेम में आगे बढ़े. शुरुआत में वो काफी कैलकुलेटिव रहे. आखिर के हफ्तों में मुनव्वर ने डंके की चोट पर खेलना शुरू किया है. ऑडियंस को बस यही मलाल है काश मुनव्वर शुरुआत से ऐसा दमदार गेम दिखाते तो मजा आता. कॉमेडियन को सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है. आए दिन वो ट्रेंड हो रहे हैं. अंकिता और मुनव्वर के गेम जीतने के 50:50 चांस नजर आते हैं.

मनारा चोपड़ा
चोपड़ा गर्ल मनारा की अतरंगी पर्सनैलिटी ने उन्हें भीड़ में सबसे अलग दिखाया. दोस्ती में उन्हें हमेशा धोखा ही मिला, बावजूद मनारा ने डटकर गेम खेला. रियलिटी शो में उनकी इमेज कभी विलेन तो कभी चुलबुली वाइबिंग मनारा की बनी. अपना स्टैंड रखने के लिए वो दोस्तों से भी भिड़ीं. मनारा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स ज्यादा दिख नहीं रहे. उनके विनर बनने के चांस ज्यादा हाई नजर नहीं आते. हां टॉप 3 में वो अपनी जगह बना सकती हैं.

Advertisement

अभिषेक कुमार
रियलिटी शो के एंग्रीमैन अभिषेक कुमार पहले दिन से एग्रेसिवली गेम खेल रहे हैं. उनकी भी पर्सनल लाइफ की शो में धज्जियां उड़ी हैं. कई दफा आरोप लगे कि एक्टर कैमरा के लिए सब दिखावा करते हैं. शो जीतने की रेस में उनका नाम भी पिच हो रहा है. बिग बॉस के बाद वो फेमस हो गए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हो रहा है. मुनव्वर संग उनकी दोस्ती पंसद की गई, दोनों का ये बॉन्ड फ्रेंडशिप गोल्स दे रहा है. अभिषेक का बेबाक खेलना उन्हें गेम शो जिता सकता है. 

अरुण महाशेट्टी
हैदराबादी यूट्यूबर अरुण जब शो में आए थे लिमिटेड लोग उन्हें जानते थे. उनके हैदराबादी लहजे से लोग कनेक्ट हुए. अरुण टॉप 5 में जगह बनाएंगे कईयों ने इसकी दूर तक कल्पना नहीं की थी. लेकिन एक बात पक्की है जिसे डंके की चोट पर कहा जा सकता है कि वो गेम शो में रियल रहे. तहलका संग अरुण का सेंस ऑफ ह्यूमर जबरदस्त लगा. अरुण को जिताने के लिए हैदराबादी क्रेजी हो गए हैं. उनके शो जीतने के चांस कम हैं लेकिन क्या पता कोई सरप्राइज हो जाए, जैसा एमसी स्टैन के साथ हुआ था. 

इन सभी पांचों में आप किसे शो की ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं?
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement