इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर सोमवार शाम को रिलीज हो गया. पैन इंडिया स्टार प्रभास, टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, 'महानायक' अमिताभ बच्चन और तमिल सिनेमा लेजेंड कमल हासन स्टारर इस फिल्म को लेकर जनता में एक्साइटमेंट तो शुरू से ही बहुत है.
'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर आने के बाद जनता ने इसके शानदार विजुअल्स, माइथोलॉजी में साइंस फिक्शन के तड़के और एक ग्रैंड विजन की खूब चर्चा की. मगर इस ट्रेलर को यूट्यूब पर वैसा धांसू रिस्पॉन्स नहीं मिला है, जिसकी उम्मीद की जा रही रही थी.
पहले 24 घंटे में ट्रेलर को मिले इतने व्यूज
'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर हिंदी समेत तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम में भी रिलीज हुआ है. मगर सारी भाषाओं वाले वर्जन मिलाकर भी इस ट्रेलर को 24 घंटे में जितने व्यूज मिले हैं, वो प्रभास की दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों 'आदिपुरुष' और 'राधे श्याम' के ट्रेलर पर आए यूट्यूब व्यूज से कम हैं.
'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर को (सभी वर्जन मिलाकर) पहले 24 घंटे में 37 मिलियन से थोड़े ज्यादा व्यूज ही मिले हैं. इसमें कमाल की बात ये रही कि तेलुगू इंडस्ट्री की इस फिल्म के, हिंदी ट्रेलर को ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स मिला है. 'कल्कि 2898 AD' के हिंदी ट्रेलर पर 24 घंटे में 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर फिल्म का तेलुगू ट्रेलर है जिसे 14 मिलियन से थोड़े ज्यादा व्यूज मिले हैं.
प्रभास की फ्लॉप फिल्मों से भी कम व्यूज
'बाहुबली' स्टार प्रभास को पैन इंडिया सक्सेस हासिल करने वाला पहला इंडियन स्टार माना जाता है. मगर उनकी लेटेस्ट फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पर 24 घंटे में आए व्यूज, उनकी फ्लॉप फिल्मों से भी कम हैं.
प्रभास के करियर की दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो जहां 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को 24 घंटे में 74 मिलियन व्यूज मिले थे. वहीं, 'राधे श्याम' का ट्रेलर इतने ही वक्त में 57.5 मिलियन व्यूज लाया था. पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा यूट्यूब व्यूज लाने वाला ट्रेलर, प्रभास की ही पिछली हिट 'सालार' का था.
रिलीज के 24 घंटे में सबसे ज्यादा यूट्यूब व्यूज लेकर आने वाले इंडियन फिल्म ट्रेलर्स की टॉप 10 लिस्ट कुछ इस तरह है:
1. सालार- 113.2 मिलियन
2. KGF 2- 106.5 मिलियन
3. आदिपुरुष- 74 मिलियन
4. सालार (ट्रेलर 2)- 72.2 मिलियन
5. एनिमल- 71.4 मिलियन
6. डंकी- 58.5 मिलियन
7. राधे श्याम- 57.5 मिलियन
8. जवान (प्रीव्यू)- 55 मिलियन
9. RRR- 51.1 मिलियन
10. तू झूठी मैं मक्कार- 50.9 मिलियन
इस लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद, रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' के ट्रेलर को भी 50 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिले थे. जबकि प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर इससे बहुत पीछे है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को थिएटर्स में कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.